UPSSSC PET रिजल्ट आने के बाद करेगा ITI इंस्ट्रक्टर की परीक्षा का आयोजन, नवंबर में हो सकता है एग्जाम
उत्तर प्रदेश सरकार में तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा सचिव, आलोक कुमार ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। आलोक कुमार ने लिखा कि आईटीआई में प्रशिक्षकों के रिक्त पदों पर चयन जल्द ही यूपीएसएसएससी द्वारा पीईटी परिणाम घोषित करने के बाद आयोजित की जाएगी। नवंबर को महीने में इस परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है। इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।
UPSSSC PET परीक्षा का आयोजन 24 अगस्त को किया गया था। आयोग ने प्रदेश के 2254 परीक्षा केंद्रों पर पीईटी आयोजित की। परीक्षा के लिए 20,72,903 ने फार्म भरा। आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने बताया कि परीक्षा में 85 फीसदी परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें