UPSSSC Recruitment: सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा की मुख्य परीक्षा 21 अक्टूबर को, 672 पदों पर होगी भर्ती
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2019 की मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। 672 पदों पर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा 21 अक्टूबर, 2021 को आयोजित होगी। परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 बजे से सुबह 11:30 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम चार बजे तक होगी।
26 जून, 2020 को यूपीएसएसएससी की सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन) की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में सफल 15,335 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को जल्द प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in से अपना प्रवेश पत्र लोड कर पाएंगे।
मानचित्रक पद के लिए आवेदन में त्रुटि सुधार का मौका : राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद (संयुक्त संवर्ग) प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2018 के अंतर्गत मानचित्रक पद के लिए आवेदन करने वाले वह अभ्यर्थी जिनका जेंडर, फोटो व हस्ताक्षर आदि त्रुटिपूर्ण पाए गए हैं, वह 20 सितंबर तक सुधार कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें