अभिभावकों के खाते में जूता-मोजा व में बिग का पैसा जल्द जमा कराएं:जानिए और क्या-2 बोले बेसिक शिक्षा मंत्री जी
लखनऊ। बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थियों की स्कूल यूनिफार्म, जूता-मोजा, स्कूल बैग और स्वेटर की राशि जल्द उनके अभिभावकों के बैंक खाते में जमा कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बेसिक शिक्षा मंत्री ने बुधवार को बापू भवन स्थित अपने दफ्तर में विभागीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों का उच्चीकरण तेजी से करने, टीईटी परीक्षा की सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों में स्मार्ट क्लास संचालित करने और शिक्षकों की पदोन्नति भी जल्द कराने के निर्देश दिए। बैठक में विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार, सचिव अनामिका सिंह और निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम सिंह भी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें