Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 30 अक्टूबर 2021

यूपी रोडवेज के पचास हजार कर्मचार‍ियों को दीपावली का तोहफा, वेतन में छह फीसद का इजाफा



यूपी रोडवेज के पचास हजार कर्मचार‍ियों को दीपावली का तोहफा, वेतन में छह फीसद का इजाफा

उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम के संविदा समेत नियमित कर्मियों को रोडवेज प्रबंधन ने दीपावली का तोहफा दिया है। संविदा कर्मचारियों के पारिश्रमिक में बढ़ोत्तरी, लोड फैक्टर कम आने पर पहले सौ फीसद के स्थान पर अब मात्र एक तिहाई कटौती और नियमित कर्मियों को डीए एडवांस के तौर पर दिए जाने समेत कई अहम फैसलों पर प्रबंध निदेशक नवदीप रिणवा ने मुहर लगा दी है।

एमडी ने बताया कि इससे प्रदेश में परिवहन निगम के करीब 50,000 कर्मी लाभान्वित होंगे। इनमें 32,552 संविदा कर्मी हैं। इनके पारिश्रमिक शुल्क में छह प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के निर्णय से प्रति संविदा कर्मी को औसतन 600 से 1500 रुपये प्रति माह का फायदा होगा। यह बढ़ा हुआ पारिश्रमिक एक नवंबर 2021 से लागू होगा। इसे लेकर कर्मचारी संगठनों ने हर्ष जताया है।

निर्णय के अहम बिंदु

संविदा कर्मियों के फिक्स पारिश्रमिक शुल्क में छह प्रतिशत की बढ़ोत्तरी, 600 से 1500 रुपये बढ़कर मिलेगा पहली बार पहली तारीख को वेतन दिया जाएगा। रेगुलर कर्मियाें काे बकाया डीए का एरियर मिलेगा। सेवानिवृत्त कर्मियों के देयकों पर विचार। मृतक कार्मिकाें के परिवारीजनों को बकाया एसीपी का शीघ्र भुगतान किया जाएगा। प्रति किलोमीटर बस संचालन डेढ़ रुपये से बढ़ाकर 1.59 कर दिया गया है। दीपावली पर संविदा को पांच हजार एडवांस मिलेगा।रोडवेज के संविदाकर्मियों के पारिश्रमिक शुल्क को बढ़ा दिया गया है। नियमित कर्मियों को भी लाभ दिया गया है। अब रोडवेजकर्मी मेहनत के साथ संचालन की बागडोर संभालें और परिवहन निगम की रफ्तार को तेज करें। -नवदीप रिणवा, प्रबंध निदेशक उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें