दो हिस्सों में जारी हो सकता है पीजीटी का परिणाम
भर्ती तय समय में पूरी करने के लिए अब पीजीटी का अंतिम परिणाम भी दो हिस्से में घोषित करने पर विचार चल रहा है। कुल 23 विषयों में प्रवक्ता संवर्ग के 2595 पदों के लिए माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने 17 और 18 अगस्त को परीक्षा कराई। दो तिथियों में उत्तरमाला जारी कर अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगीं गई। उसका विषय विशेषज्ञों से निस्तारण कराया गया। कुछ विषयों की आपत्तियों के निस्तारण में देरी के चलते चयन बोर्ड ने उन 12 विषयों की लिखित परीक्षा का परिणाम 24 सितंबर को घोषित कर दिया, जिनमें निस्तारण हो चुका था।
इसके बाद इन विषयों में चयनितों की साक्षात्कार की तिथि पांच से 20 अक्टूबर तय कर दी। शेष 11 विषय की लिखित परीक्षा का परिणाम आठ अक्टूबर को जारी करने के बाद साक्षात्कार की तिथि 21 से 30 अक्टूबर तय की गई। इधर, 26 अक्टूबर को टीजीटी का परिणाम घोषित कर नियुक्ति देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। टीजीटी का साक्षात्कार 30 अक्टूबर तक प्रस्तावित है। ऐसे में तय अवधि 31 अक्टूबर तक अंतिम परिणाम घोषित करने के लिए सिर्फ एक ही दिन का समय बचेगा। ऐसे में चयन बोर्ड में लिखित परीक्षा की तरह अंतिम परिणाम भी दो हिस्सों में देने पर विमर्श चल रहा है। बोर्ड ने इसे अंतिम रूप दिया तो उन कुछ विषय का परिणाम 31 के पहले भी दिया जा सकता है, जिनका साक्षात्कार पूर्ण हो चुका है।
- 17 और 18 अगस्त को 2595 पदों के लिए आयोजित हुई थी परीक्षा
- दो तिथियों में लिखित परीक्षा का परिणाम भी किया गया था घोषित
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें