Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 25 अक्टूबर 2021

बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक व कर्मियों की समस्याएं सुलझाएगी उच्च स्तरीय समिति, सीएम योगी के निर्देश पर कमेटी गठित

 


बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक व कर्मियों की समस्याएं सुलझाएगी उच्च स्तरीय समिति, सीएम योगी के निर्देश पर कमेटी गठित


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षक व कार्मिकों की समस्याओं को निस्तारित कराने के लिए बड़ी पहल की है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है। समिति शिक्षक व कार्मिक संगठनों से वार्ता करके उनकी मांगों व समस्याओं का जल्द निपटारा करेगी। अपर मुख्य सचिव गृह ने प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा से लंबित प्रकरणों व मांगपत्रों को विभागीय टिप्पणी व संस्तुति सहित भेजे जाने का निर्देश दिया है।

बेसिक शिक्षा विभाग में भर्तियों को लेकर कई माह से घमासान मचा है। 69000 शिक्षक भर्ती में एक वर्ग की अनदेखी को लेकर अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं तो 68500 शिक्षक भर्ती के बचे पदों पर चयन के लिए अभ्यर्थी लगातार धरना दे रहे हैं। अगस्त माह में उप मुख्यमंत्री आवास के सामने प्रदर्शन करने वालों का मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया उन्हें बुलाकर चर्चा की, लेकिन समस्या जस की तस है।

कुछ दिन पहले अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा के शिविर कार्यालय में घुसकर जमकर हंगामा किया। इसके अलावा शिक्षामित्रों का समायोजन, अनुदेशक व रसोइयों को भी बढ़े मानदेय का अब तक इंतजार है। मृतक शिक्षकों के आश्रितों को लिपिक पद पर ज्वाइन कराने का निर्णय नहीं हो सका है। इसके अलावा जिले के अंदर शिक्षकों का तबादला, समायोजन व पदोन्नति जैसे तमाम प्रकरण लंबित हैं। शिक्षक व कार्मिक संगठन आंदोलन-प्रदर्शन करने को विवश हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें