इलाहाबाद विश्वविद्यालय : ऑफलाइन मोड में होंगी सम सेमेस्टर परीक्षाएं
इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों की परास्नातक, प्रोफेशनल और विधि की सम सेमेस्टर परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में होंगी। परीक्षाएं 23 नवंबर से कराने की तैयारी है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. रमेंद्र कुमार सिंह ने बुधवार को सभी संकायों के अध्यक्षों, सभी विभागों के अध्यक्ष, को-आर्डिनेटर, निदेशक और संघटक कालेजों के प्राचार्यों को पत्र इस बारे मेंभेजा है।
जारी पत्र के अनुसार द्वितीय, चतुर्थ, छठवें और आठवें सेमेस्टर की परीक्षाएं आफलाइन मोड में होंगी। यह परीक्षा दो घंटे की होगी। इसमें परीक्षार्थियों से केवल चार सवाल पूछे जाएंगे। संबंधित संकाय, विभाग व कालेजों को जल्द परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में प्रश्नपत्र सौंपने को कहा गया है। पत्र में उन्होंने सभी से हर हाल में एक नवंबर तक प्रस्तावित समयसारिणी उपलब्ध कराने को कहा है। जिससे 23 नवंबर से परीक्षा शुरू कराई जा सके।पत्र में सभी से कहा गया है कि उपस्थिति पंजिका विश्वविद्यालय से प्राप्त कर लें। समस्या होने पर एफसीआई बिल्डिंग के विभिन्न काउंटर से सलाह लेने को कहा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें