Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 29 अक्टूबर 2021

RSMSSB VDO Exam 2021 : पास करने का नियम बदला, पढ़ें राजस्थान वीडीओ परीक्षा से जुड़ा यह अहम नोटिस


 

RSMSSB VDO Exam 2021 : पास करने का नियम बदला, पढ़ें राजस्थान वीडीओ परीक्षा से जुड़ा यह अहम नोटिस

RSMSSB VDO Exam 2021 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ( आरएसएमएसएसबी ) की ग्राम विकास अधिकारी ( वीडीओ ) भर्ती परीक्षा के नोटिफिकेशन में बदलाव किया गया है। वीडीओ प्रारंभिक परीक्षा में कितने उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए पास किया जाएगा, बोर्ड ने इस नियम में बदलाव किया है। बोर्ड ने पहले जारी किए नोटिफिकेशन में कहा था, 'मुख्य परीक्षा में प्रवेश दिए जाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या इस परीक्षा के माध्यम से भरी जाने वाली श्रेणीवार रिक्तियों की कुल संख्या की 15 गुणा होगी, लेकिन उक्त रेंज में उन सभी अभ्यर्थियों को शामिल किया जाएगा जो उतने अंक प्राप्त करते हैं जितने की निम्नतम रेजं के लिए तय किए जाएं, मुख्य परीक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। - इस नियम को हटाकर निम्न प्रावधान जोड़ा गया है।'

नया प्रावधान

'प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा के लिए उतने अभ्यर्थियों को पात्र घोषित किया जाएगा जितने अभ्यर्थियों को श्रेणीवार रिक्त पदों को ध्यान में रखते हुए इष्टतम स्तर तक बोर्ड द्वारा निश्चित किया जाएगा।' नोटिफिकेशन के अन्य प्रावधान पहले जैसे ही रहेंगे।



इस भर्ती परीक्षा के जरिए वीडीयो के 3896 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। 

ग्राम विकास अधिकारी भर्ती में रिक्तियों का ब्योरा -

गैर अनुसूचित क्षेत्र - 3222

अनुसूचित क्षेत्र - 674

कुल पद - 3896

वेतनमान - पे मैट्रिक्स -6 के अनुसार (पे बैंड -9300-34800) कुल वेतन 52000 रुपए के करीब बनेगा।

प्रश्न पत्र 100 अंकों का होगा।

प्रश्न पत्र की अवधि 2  घंटे की होगी।

प्रश्न पत्र में सभी प्रश्न बहु विकल्पी होंगे तथा सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे।

ग्राम सेवक / ग्राम विकास अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा 27 और 28 दिसंबर को होगी। इस भर्ती परीक्षा के जरिए ग्राम विकास अधिकारी के 3896 पदों को भरा जाएगा। कुछ दिनों पहले आरएसएमएसएसबी ने इस भर्ती परीक्षा का सिलेबस जारी कर दिया था। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें