Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 28 अक्टूबर 2021

UP BEd : यूपी के बीएड कॉलेजों में सीधे प्रवेश 8 नवंबर से होंगे


 

UP BEd : यूपी के बीएड कॉलेजों में सीधे प्रवेश 8 नवंबर से होंगे

यूपी के बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए पूल काउंसलिंग के सीट आवंटन बुधवार को जारी किए गए। 23161 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण किया था और 22993 ने कॉलेज के विकल्प लॉक किए। 168 ऐसे अभ्यर्थी हैं जिन्होंने केवल पंजीकरण किया लेकिन विकल्प लॉक नहीं किए। 

पूल काउंसलिंग में कुल 18305 को सीट एलॉट की गई। बीएड प्रवेश राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेई ने बताया कि जिनको सीट एलॉट हुई है, उन्हें 30 अक्तूबर तक एलयू की वेबसाइट पर सीट एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करें। कॉलेजों में सीधे प्रवेश आठ नवम्बर से शुरू होंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें