Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 15 अक्टूबर 2021

UP BEd JEE 2021 : यूपी बीएड में साढ़े पांच लाख से ज्यादा अभ्यर्थी, फिर भी सीटें खाली


 UP BEd JEE 2021 : यूपी बीएड में साढ़े पांच लाख से ज्यादा अभ्यर्थी, फिर भी सीटें खाली

लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा प्रदेश स्तर पर कराए जा रहे बीएड दाखिले की प्रक्रिया में काउंसलिंग के चार राउंड पूरे हो चुके हैं, लेकिन अब भी सीटें बची हुई हैं। चार चरणों में एक लाख 31 हजार सीटें अभ्यर्थियों को एलॉट की गई हैं, जबकि अभ्यर्थी कुल पांच लाख 91 हजार हैं। वहीं कुल सीटें दो लाख 25 हजार हैं।

बीएड में सरकारी कॉलेजों की सीटें 7-8 हजार ही हैं। बाकी सहायता प्राप्त या फिर प्राइवेट कॉलेजों की हैं। सरकारी कॉलेजों की सीटें तो पहले ही राउंड में भर गईं और सहायता प्राप्त भी लगभग फुल हो चुकी हैं। बची सीटें प्राइवेट कॉलेजों की हैं। उधर कॉलेजों की बात करें तो कई ऐसे भी हैं, जहां काउंसलिंग के चार राउंड होने के बादएक भी सीट किसी अभ्यर्थी को एलॉट नहीं हुई है। इन कॉलेजों को अब सीधे प्रवेश का ही सहारा है, क्योंकि पूल काउंसलिंग से कोई विशेष फर्क नहीं पड़ने वाला।

22 से शुरू होनी है पूल काउंसलिंग

राज्य बीएड प्रवेश समन्यवक प्रो. अमिता बाजपेई के अनुसार, चार राउंड में जिन अभ्यर्थियों को सीट एलॉट की गई है, यदि वे बैलेंस फीस जमा नहीं करते हैं तो उनका एलॉटमेंट रद्द हो जाएगा। ऐसे में पूरी संभावना है कि जितनी सीटें अभी तक एलॉट हो चुकी हैं, उनमें से भी कुछ बच जाएं, क्योंकि कई अभ्यर्थी हैं जिन्होंने काउंसलिंग तो करवा ली पर दाखिला नहीं ले रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें