UPSC उम्मीदवारों की सोशल मीडिया पर तैयारी करवा रहे हैं ये IAS- IPS अधिकारी, देखें- इनके चैनल
यूपीएससी की परीक्षा मुश्किल परीक्षा में से एक हैं, ऐसे में छात्रों को सही मार्गदर्शक मिल जाए तो उनके लिए इस परीक्षा की तैयारी करना और सरल हो जाता है। आज हम आपको ऐसे ही IAS, IPS, IFS अधिकारियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आज भी सोशल मीडिया के माध्यम से यूपीएससी उम्मीदवारों की तैयार करवा रहे हैं। वह समय- समय पर यूपीएससी से जुड़े टिप्स, प्रश्न पत्र, मॉक टेस्ट पेपर आदि शेयर करते रहते हैं, यही नहीं अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल के माध्यम से वह यूपीएससी उम्मीदवारों का मनोबल भी बढ़ाते हैं। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।
IFS अधिकारी अंकित कुमार
इंडियन फॉरेस्ट सर्विस ऑफिसर के 2019 बैच ने “Being IFS” नाम से एक संयुक्त पहल शुरू की। जिसमें उनका लक्ष्य यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों की मदद करना है।
Link to upsc prelims 2021 - Paper 1- answer key - prepared by IFS Probationers. https://t.co/sjzldqbug3
— BeingIFS (@BeingIfs) October 10, 2021
IFS अधिकारी अंकित कुमार “Being IFS” के संस्थापक अधिकारियों में से एक हैं। उन्होंने कहा कि वह उम्मीदवारों को न केवल सिविल सेवाओं के कामकाज के बारे में बल्कि वन सेवाओं के बारे में भी जागरूक करना चाहते थे। 2019 बैच द्वारा शुरू किया गया, अब हमारे सीनियर और जूनियर भी इस पहल से जुड़े हैं। ” इसी के साथ उम्मीदवारों की मदद के लिए IFS परवीन कुमार, ने UPSC प्रीलिम्स से जुड़े कुछ प्रश्न शेयर किए हैं।
The question they asked in UPSC Pre today. On elephants. My tweets are being leaked it seems. pic.twitter.com/stjTJWRlnf
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) October 4, 2020
वहीं, IPS लक्ष्य पांडे ने भी यूपीएससी प्रीलिम्स से जुड़े टिप्स शेयर किए हैं।
Few tips for clearing UPSC Prelims 2021 scheduled to be held on 10/10/21 . Happy Learning ☺️#UPSC #PrelimsComingSoon pic.twitter.com/Zy2Zj01PaR
— Lakshay Pandey (@lakshay_cop) August 17, 2021
IAS मधुमिता
पानीपत के एक छोटे से शहर समालखा की रहने वाली मधुमिता आज IAS अधिकारी के नाम से जानी जाती है, उनका खुद का एक यूट्यूब चैनल है। जिसमें वह यूपीएसससी उम्मीदवारों की तैयारी के लिए वीडियोज बनाती है। वह प्रीलिम्स, मॉक टेस्ट, करंट अफेयर, आदि से जुड़ी जानकारी अपने चैनल के माध्यम से देती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें