इलाहाबाद विश्वविद्यालय एडमिशन 2021 : अगले सप्ताह से यूजीएटी में खुलेगी प्रवेश की खिड़की
इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों में नए शैक्षिक सत्र 2021-22 में दाखिले के लिए अगले सप्ताह से खिड़की खुलेगी।प्रवेश प्रकोष्ठ के चेयरमैन प्रो. आशीष सक्सेना और प्रवेश डायरेक्टर प्रो. आईआर सिद्दीकी की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक बीएससी मैथ्स, बायो और होमसाइंस का को-आर्डिनेटर भौतिक विज्ञान विभाग के प्रो. केएन उत्तम को बनाया गया है।
भूगोल विभाग के प्रो. एआर सिद्दीकी को बीए और वाणिज्य विभाग के प्रो. आरके सिंह को बीकॉम, इतिहास विभाग के प्रो. संजय श्रीवास्तव को बीपीए और बीएफए का कोआर्डिनेटर बनाया गया है। विधि विभाग के प्रो. आरके चौबे को एलएलबी व डॉ. हरिबंश सिंह को बीएएलएलबी में प्रवेश के लिए कोआर्डिनेटर बनाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें