Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 18 नवंबर 2021

Allahabad University PGAT Result 2021 : इलाहाबाद विश्वविद्यालय पीजीएटी-2 के दस विषयों का रिजल्ट जारी



 Allahabad University PGAT Result 2021 : इलाहाबाद विश्वविद्यालय पीजीएटी-2 के दस विषयों का रिजल्ट जारी

इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों में दाखिले के लिए पीजीएटी-2 के अंतर्गत दस विषयों का रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया गया। संबंधित छात्र विवि के अधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. आईआर सिद्दीकी और प्रो. आशीष सक्सेना की ओर से जारी सूचना के अनुसार एमए इन मास कम्युनिकेशन में गौरव मौर्य ने 225 अंक के साथ टॉप किया है। एमए इन फिल्म थियेटर में साक्षी पांडेय 206 अंक के साथ अव्वल रहीं।  

एमएससी इन एग्रीकल्चर साइंस में विवेक सिंह 163.40 अंकों के साथ टॉपर हैं। एमएससी एग्रीकल्चर साइंस केमेस्ट्री में गोपेश यादव ने 238 अंकों के साथ टॉप किया। एमएससी एग्रीकल्चर साइंस जूलोजी में मनीष कुमार 182 अंकों के साथ प्रथम हैं। 

एमएससी इन बायो इनफार्मेटिक में 174 अंक प्राप्त कर गौरव सिंह प्रथम हैं। एमएससी इन रूरल टेक्नोलॉजी में अमित दुबे 167.40 अंक प्राप्त कर टॉपर हैं। अप्लाइड जियोलॉजी में सारनिया सिंह 188 अंकों के साथ टॉपर हैं। एमए महिला अध्ययन में 171 अंक प्राप्त कर सौरभ यादव प्रथम रहे। मास्टर इन डेबलपमेंट स्टडीज में 142.80 अंक प्राप्त कर शिवम तिवारी टॉपर हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें