AlldUniv: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्नातक की वार्षिक परीक्षाएं 23 मार्च से
इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों की वार्षिक परीक्षाएं 23 मार्च से शुरू होंगी। विषम सेमेस्टर की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होंगी। सम समेस्टर की परीक्षाएं 23 मई से होंगी। परीक्षा नियंत्रक की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
परीक्षा नियंत्रक की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक शैक्षिक सत्र 2021-22 के स्नातक पाठ्यक्रम के तहत बीए, बीएससी, बीएससी होम साइंस और बीकॉम द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की परीक्षाएं 23 मार्च से कराई जाएंगी। जबकि, विधि और प्रोफेशनल पाठ्यक्रम के विषम सेमेस्टर (तीसरे, पांचवें, सातवें और नौवें) की परीक्षाएं 21 फरवरी से होंगी। इसके अलावा विधि, परास्नातक और प्रोफेशनल पाठ्यक्रम की सम सेमेस्टर (चौथे, छठवें, आठवें और दसवें) की परीक्षाएं 23 मई से होंगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें