Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

रविवार, 14 नवंबर 2021

माध्यमिक शिक्षकों ने निदेशालय पर किया प्रदर्शन



माध्यमिक शिक्षकों ने निदेशालय पर किया प्रदर्शन

लखनऊ। पुरानी पेंशन बहाली व तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण समेत अन्य मांगों को लेकर शिक्षकों ने शनिवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन किया। उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) की अगुवाई में हुए प्रदर्शन में पूरे प्रदेश से बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल हुए। संगठन के संरक्षक व एमएलसी राजबहादुर सिंह चंदेल ने कहा कि कोरोना के चलते वित्तविहीन शिक्षकों की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है। उन्हें एकमुश्त विशेष आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए |  

उपाध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ राय पुरानी पेंशन समेत अन्य मांगों को जल्द पूरा करने की मांग ने कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों की सेवा नियमावलो बनाने तथा समान कार्य का समान वेतन दिया जाए और कोषागार से वेतन प्राप्त कर रहे अद्यतन तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण किया जाए। उन्होंने शिक्षकों की अन्य कई मांगों को अविलंब पूरा करने की मांग की। प्रदर्शन के बाद शिक्षकों ने सीएम को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा। आंदोलन में संगठन के अध्यक्ष चेतनारायण सिंह, महामंत्री रामबाबू शास्त्री, उपाध्यक्ष सुरेश तिवारी, महेश यादव जब निर्मल श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल हुए।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें