Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 17 नवंबर 2021

दरोगा भर्ती : एक ही पाली में होगी एक ही नाम के एक से अधिक अभ्यर्थियों की परीक्षा, ढाई हजार अभ्यर्थियों का आवेदन निरस्त


 

दरोगा भर्ती : एक ही पाली में होगी एक ही नाम के एक से अधिक अभ्यर्थियों की परीक्षा, ढाई हजार अभ्यर्थियों का आवेदन निरस्त

प्रदेश में सब इंस्पेक्टर के साढ़े नौ हजार से अधिक पदों के लिए निकली वैकेंसी के लिए परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। साल्वर गैंग भी तरह-तरह से इसमें सेधमारी की कोशिश कर रहे हैं। इससे निपटने के लिए भर्ती बोर्ड ने भी पूरी तरह से कमर कस रखी है। एक ही नाम वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा एक ही दिन में कराई जाएगी।

जानकारी के अनुसार ऐसे अभ्यर्थियों की छटनी कर उनके आवेदन निरस्त किए जा रहे हैं जिन्होंने एक से अधिक फार्म जमा किए थे। ऐसे अभ्यर्थियों के अंतिम आवेदन को सही मानते हुए बाकी आवेदन को निरस्त कर दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के चेयरमैन राज कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि कई बार साल्वर गिरोह इस तरह की कोशिश करते हैं कि एक से अधिक स्थान से आवेदन करा दिया जाए और जिस परीक्षा केंद्र पर सेटिंग हो जाए वहां परीक्षा दिलाई जाए। 

इसी संभावना को समाप्त करते हुए एक ही नाम के अभ्यर्थियों की परीक्षा एक ही दिन कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि ऐसे ही 2408 अभ्यर्थियों का अंतिम आवेदन स्वीकार करते हुए बाकी आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि एक ही नाम वाले अभ्यर्थियों की एक ही दिन एक ही पाली में परीक्षा कराए जाने का मकसद यह है कि अगर किसी अभ्यर्थी ने एक से अधिक स्थानों से आवेदन किया हो तो वह केवल एक ही जगह उपस्थित हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें