CSBC Bihar Police Constable PET : बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के पीईटी में पकड़े गए चार फर्जी अभ्यर्थी
CSBC Bihar Police Constable PET : बिहार पुलिस में चालक सिपाही के पद पर बहाली के लिए सोमवार से शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू हो गई। पहले ही दिन चार फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए। इनके खिलाफ स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराते हुए पुलिस के हवाले कर दिया गया। केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के मुताबिक लिखित परीक्षा के आधार पर सफल अभ्यर्थियों में से 524 को शारीरिक दक्षता परीक्षा के पहले दिन बुलाया गया था। इनमें 423 अभ्यर्थी ही पहुंचे। इनमें से 70 दौड़ में असफल रहे। 349 अभ्यर्थियों में ऊंची कूद, गोला फेंक और लम्बी कूद में 6 जबकि ऊंचाई व सीना माप में 32 अभ्यर्थी असफल हुए। सफल 311 अभ्यर्थियों के अभिलेख का सत्यापन किया जा रहा है।
चार अभ्यर्थियों के लिखित परीक्षा में अपने स्थान पर दूसरे को बैठाने के कारण चेहरा और अंगुली का निशान नहीं मिला। इन चार अभ्यर्थियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए स्थानीय थाना को सौंप दिया गया। चालक सिपाही के पद पर नियुक्ति के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 24 नवम्बर तक आयोजित की जाएगी। यह जानकारी पर्षद के विशेष कार्य पदाधिकारी राजिकशोर बैठा ने दी।
शिकंजा
● चेहरा व अंगुली का निशान नहीं मिलने पर पकड़े गए
● भोजपुर व भागलपुर के रहनेवाले हैं पकड़े गए आरोपित
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें