RPSC RAS Pre Result 2021 , Cut Off : राजस्थान आरपीएससी आरएएस प्री रिजल्ट जारी, देखें कटऑफ
पुरुष वर्ग में जनरल कैटेगरी की कट ऑफ 84.72 रही है। जबकि महिला वर्ग में जनरल कैटेगरी की कटऑफ 79.63 रही। परीक्षा के लिये 6.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया और परीक्षा में करीब 50 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने भाग लिया।
RPSC RAS Pre Cut Off 2021 : जानें क्या रही कटऑफ
सामान्य पुरुष-84.72
सामान्य महिला- 79.63
ईडब्ल्यूएस पुरुष- 84.72
ईडब्ल्यूएस महिला- 79.63
एससी पुरुष- 72.69
एससी महिला- 66.20
एसटी पुरुष- 76.85
एसटी महिला- 72.22
ओबीसी पुरुष- 84.72
ओबीसी महिला- 79.63
एमबीसी पुरुष- 84.72
एमबीसी महिला- 79.63
रिजल्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक
कोर्ट के आदेश के मुताबिक दो अभ्यर्थियों का रिजल्ट रोका गया है। आयोग की ओर से राज्य के सभी 33 जिलो में उक्त आरएएस-प्री के लिए 988 पदों हेतु परीक्षा आयोजित की गई थी। इनमें राज्य सेवा के 362 पद तथा अधिनस्थ सेवा के 625 पद है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें