Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 16 नवंबर 2021

SSC CHSL 2020 Result : एसएससी कंबाइंड हायर सेकंडरी लेवल टीयर-1 का रिजल्ट माह के अंत तक, देखिए पद और वेतनमान



SSC CHSL 2020 Result : एसएससी कंबाइंड हायर सेकंडरी लेवल टीयर-1 का रिजल्ट माह के अंत तक, देखिए पद और वेतनमान

SSC CHSL 2020 Result : कर्मचारी चयन अयोग (एसएससी) कंबाइंड हायर सेकंडरी लेवल 2020 टीयर-1 परीक्षा का रिजल्ट इस महीने के अंत तक जारी किया जा सकता है। आयोग सीएचएसएल 2020 और जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2019 के पेपर-2 के परीक्षा परिणाम नवंबर अंत तक जारी करने की तैयारी में है। सीएचएसएल टीयर 1 का परिणाम जारी किए जाने के बाद सफल अभ्यर्थियों के लि टीयर-2 की परीक्षा डेट भी घोषित की जा सकती है। एसएससी सीएचएसएल टीयर-1 परीक्षा का आयोजन 4 से 12 अगस्त 2021 तक किया गया था।

एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2020 नोटिफिकेशन के अनुसार के कंबाइंड हायर सेकंडरी लेवल (SSC Plus 2 Level) परीक्षा के तहत लोवर डिविजन क्लर्क (LDC), कनिष्ठ सचिवालय सहायक (JSA) और डेटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। एसएससी परीक्षा नोटिस के इन पदों पर कुल रिक्तियों की संख्या उचित समय पर आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in के कैंडिडेट्स कॉर्नर ( (https://ssc.nic.in->Candidate’s Corner-Tentative Vacancy) पेज पर घोषित की जाएगी।

एसएससी सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन 06-11-2020 से 15-12-2020 तक मांगे गए थे। वहीं आवेदन शुल्क जमा कराने की तिथि 17 नवंबर और चालान से आवेदन शुल्क जमा कराने की आखिरी तिथि 19 दिसंबर 2020 तय थी। एसएससी सीएचएसएल 2020 परीक्षा के लिए 18 से 27 वर्ष तक की उम्र के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते थे।

देखिए पदों का विवरण व वेतनमान:

लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) / जूनियर सचिवालय सहायक (जेएसए): वेतन स्तर -2 (

19,900-63,200 रुपए)।

1.2 डाक सहायक (पीए) / छंटनी सहायक (एसए): वेतन स्तर -4 (25,500-81,100 रुपए)।

1.3 डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ): पे लेवल-4 (रु. 25,500-81,100) और लेवल-5 ( 29,200-92,300 रुपए)

डाटा एंट्री ऑपरेटर, ग्रेड 'ए': वेतन स्तर -4 (25,500-81,100 रुपए)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें