Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 13 नवंबर 2021

SSC Exam 2021 : एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा में बिहार का सॉल्वर गिरफ्तार, 4 लाख रुपए में तय था सौदा



 SSC Exam 2021 : एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा में बिहार का सॉल्वर गिरफ्तार, 4 लाख रुपए में तय था सौदा

SSC Exam 2021 : एसएससी की स्टेनोग्राफर की परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा देने वाला बिहार का एक सॉल्वर पकड़ा गया है। शनिवार को धूमनगंज पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वह सोरांव के एक युवक की जगह परीक्षा देने पहुंचा था। चार लाख रुपये में सौदा तय हुआ था। सवा लाख रुपये एडवांस लेने के बाद वह परीक्षा देने पटना से प्रयागराज पहुंचा था। पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश में अब पटना जाएगी।

धूमनगंज इंस्पेक्टर तारकेश्वर राय ने बताया कि मधु वाचस्पति इंटर कॉलेज में एसएससी की स्टेनोग्राफर की शुक्रवार को परीक्षा थी। उतरामपुर, सोरांव निवासी मो. निजाम की जगह एक दूसरा युवक परीक्षा देने पहुंचा था। चेकिंग के दौरान स्कूल प्रबंधक ने शक के आधार पर अभ्यर्थी को पकड़ लिया। जांच में पता चला कि वह सॉल्वर है। स्कूल प्रबंधक ने मो. निजाम और उसकी जगह परीक्षा देने पहुंचे पटना बिहार निवासी हसन यादव के खिलाफ धूमनगंज थाने में फर्जीवाड़ा और परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया। धूमनगंज पुलिस ने पूछताछ के बाद हसन यादव को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में हसन यादव ने बताया कि पटना में ही मो. निजाम से उसकी दोस्ती हुई थी। चार लाख रुपये में वह एसएससी की परीक्षा देने प्रयागराज आया था। मो. निजाम पटना में रुका है। धूमनगंज इंस्पेक्टर तारकेश्वर राय ने बताया कि हसन यादव ने पहले अपना नाम मो. मुस्लिम बताया था। छानबीन करने पर उसका नाम हसन यादव पता चला। पुलिस की एक टीम पटना जाकर उसके असली पते का सत्यापन करेगी। इससे पूर्व भी एसएससी की परीक्षा में लगभग तीन दर्जन से अधिक अभ्यर्थी फर्जीवाड़े के आरोप में पकड़े जा चुके हैं। इसमें बिहार समेत अन्य राज्यों के आरोपी थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें