Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 19 नवंबर 2021

SSC Results 2021 : नवंबर के आखिर तक CHSL समेत इन परीक्षाओं के रिजल्ट की घोषणा कर देगी SSC, जानें CHSL परीक्षा में क्या है कटऑफ रहने की उम्मीद


 

SSC Results 2021 : नवंबर के आखिर तक CHSL समेत इन परीक्षाओं के रिजल्ट की घोषणा कर देगी SSC, जानें CHSL परीक्षा में क्या है कटऑफ रहने की उम्मीद

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) देश भर में कई प्रतियोगी परीक्षाओं को आयोजित करती है और देश भर में हर साल लाखों अभ्यर्थियों को नौकरी देती है। गौरतलब है कि SSC द्वारा CHSL, CGL, MTS, GD कॉन्स्टेबल, JE समेत कई महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। SSC ने इस साल भी CHSL, CGL, MTS समेत कई परीक्षाओं का आयोजन किया है और इनमें से कई परीक्षाओं के परिणाम जारी होने बाकी हैं। हालांकि, इस साल किन परीक्षाओं के परिणाम कब जारी होंगे,आयोग ने इसकी जानकारी के लिए अपना रिजल्ट कैलेंडर काफी पहले ही जारी कर दिया था।  

नवंबर में इन परीक्षाओ के परिणाम जारी करेगी SSC : 

SSC के एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक आयोग इस महीने में संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तर परीक्षा, (CHSL) 2020 (टियर- I) और जूनियर इंजीनियर (सिविल,मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल) और मात्रा सर्वेक्षण और अनुबंध)परीक्षा, 2019 (पेपर- II) के परिणामों की घोषणा करेगी। आयोग इन दोनों परीक्षाओं के लिए रिजल्ट 30नवंबर 2021 को जारी करेगी। अभ्यर्थी SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

CHSL टियर 1 परीक्षा में इतना रह सकता है कटऑफ :

यह परीक्षा 12 से 19 अप्रैल और 4 से 13 अगस्त तक 2 चरणों मे आयोजित की गई थी। SSC ने इसके टियर 2 की परीक्षा 9 जनवरी 2022को आयोजित करने की घोषणा की है। इस भर्ती के टियर 1 परीक्षा के अनुमानित कट ऑफ स्कोर की बात करें तो जनरल श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए यह 150 से 155, OBCश्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 145 से 150, SC श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 130 से 135 और ST श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 120 से 125मार्क्स के आस पास रहने की उम्मीद है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें