SSC Results 2021 : नवंबर के आखिर तक CHSL समेत इन परीक्षाओं के रिजल्ट की घोषणा कर देगी SSC, जानें CHSL परीक्षा में क्या है कटऑफ रहने की उम्मीद
नवंबर में इन परीक्षाओ के परिणाम जारी करेगी SSC :
SSC के एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक आयोग इस महीने में संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तर परीक्षा, (CHSL) 2020 (टियर- I) और जूनियर इंजीनियर (सिविल,मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल) और मात्रा सर्वेक्षण और अनुबंध)परीक्षा, 2019 (पेपर- II) के परिणामों की घोषणा करेगी। आयोग इन दोनों परीक्षाओं के लिए रिजल्ट 30नवंबर 2021 को जारी करेगी। अभ्यर्थी SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
CHSL टियर 1 परीक्षा में इतना रह सकता है कटऑफ :
यह परीक्षा 12 से 19 अप्रैल और 4 से 13 अगस्त तक 2 चरणों मे आयोजित की गई थी। SSC ने इसके टियर 2 की परीक्षा 9 जनवरी 2022को आयोजित करने की घोषणा की है। इस भर्ती के टियर 1 परीक्षा के अनुमानित कट ऑफ स्कोर की बात करें तो जनरल श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए यह 150 से 155, OBCश्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 145 से 150, SC श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 130 से 135 और ST श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 120 से 125मार्क्स के आस पास रहने की उम्मीद है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें