Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 16 नवंबर 2021

UP Aided Junior High School Teacher Result 2021: यूपी एडेड जूनियर शिक्षक भर्ती परीक्षा में 17 फीसदी सफल



 UP Aided Junior High School Teacher Result 2021: यूपी एडेड जूनियर शिक्षक भर्ती परीक्षा में 17 फीसदी सफल

UP Aided Junior High School Teacher Result 2021: उत्तर प्रदेश के 3049 सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापकों के 1504 और प्रधानाध्यापकों के 390 पदों पर भर्ती के लिए 17 अक्तूबर को आयोजित परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित हो गया। परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव संजय कुमार उपाध्याय की ओर से जारी परिणाम ( UPJASE Result ) में सहायक अध्यापक पद के लिए परीक्षा में सम्मिलित 2,71,066 अभ्यर्थियों में से 45,257 (16.69) और प्रधानाध्यापक के लिए सम्मिलित 14,928 अभ्यर्थियों में से 1,722 (11.53) अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं।

अनारक्षित वर्ग में 65 प्रतिशत और आरक्षित वर्ग में 60 प्रतिशत अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। परिणाम वेबसाइट www. updeled. gov. in पर देखा जा सकता है।पहली बार लिखित परीक्षा से भर्ती: एडेड जूनियर हाईस्कूलों में पहली बार लिखित परीक्षा के माध्यम से सहायक अध्यापकों व प्रधानाध्यापकों की भर्ती होने जा रही है। इससे पहले स्कूलों के प्रबंधक बेसिक शिक्षा अधिकारियों से सांठगांठ कर लाखों रुपये लेकर मनमानी नियुक्ति कर लिया करते थे।

हाईकोर्ट के आदेश के अधीन परिणाम

सचिव ने साफ किया है कि हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में योजित याचिका शुभम कुमार शुक्ला बनाम उत्तर प्रदेश राज्य व अन्य में 16 मार्च को पारित आदेश के अनुपालन में एनआईओएस से डीएलएड प्रशिक्षणधारी अभ्यर्थियों का घोषित परीक्षाफल, याचिका में पारित होने वाले अंतिम निर्णय के अधीन होगा। हाईकोर्ट इलाहाबाद में योजित याचिका जगन्नाथ शुक्ला व 13 अन्य बनाम उत्तर प्रदेश राज्य व अन्य में पांच अक्तूबर को पारित आदेश के अनुपालन में औपबंधिक रूप से सम्मिलित अभ्यर्थियों का परीक्षाफल याचिका में पारित होने वाले अंतिम निर्णय के अनुसार घोषित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें