UP Board 10th 12th Exam 2022 :यूपी बोर्ड की केंद्र निर्धारण नीति जारी, 24 जनवरी तक होगा एग्जाम सेंटर का निर्धारण
UP Board 10th 12th Exam 2022 : यूपी बोर्ड 2021- 22 के लिए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण 24 जनवरी 2022 तक होगा। इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा गठित समिति स्कूलों की जियो मैपिंग स्कूल से 2 दिसंबर तक अपलोड करेगी। इस बार माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जिओ मैपिंग के लिए एक ऐप बनाया है जिस पर राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य की ब्लॉक वर्ग गठित समिति द्वारा संबंधित स्कूल से जियो लोकेशन अपडेट की जाएगी।
इसका सत्यापन 9 दिसंबर तक किया जाएगा। भौतिक सत्यापन के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से ऑनलाइन परिषद की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा गठित समिति द्वारा प्रमाणित कराई गई विद्यालयों की चयनित केंद्र निर्धारण सूची को जिला विद्यालय निरीक्षक 27 दिसंबर तक विज्ञापित कराएंगे ताकि इस पर प्रधानाचार्य की आपत्तियां व शिकायतें ली जा सके। इसका निस्तारण कर अंतिम सूची 24 जनवरी तक अपलोड की जाएगी। शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में केंद्र निर्धारण समिति बनाई गई है। वहीं जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति बनी है।
हर बार की तरह इस बार भी केंद्र निर्धारण के लिए विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं के आधार पर अंक निर्धारित किए गए हैं। इन अंकों के आधार पर ही मेरिट तैयार की जाएगी। जिन विद्यालयों की मेरिट अंक समान होंगे उनमें से जिस विद्यालय की हाई स्कूल परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होगी उन्हें वरीयता दी जाएगी। बालक परीक्षार्थियों को अधिकतम 10 किलोमीटर में केंद्र निर्धारित किया जाएगा।
2022 की हाईस्कूल - इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में सभी संस्थागत एवं व्यक्तिगत बालिकाओं को यदि उनका विद्यालय अग्रसारण या परीक्षा केंद्र बनाया गया है तो उन्हें उसी विद्यालय में केंद्र आवंटित किया जाएगा अर्थात उन्हें स्वकेंद्र की सुविधा दी जाएगी। अन्यथा बालिकाओं / दिव्यांग परीक्षार्थियों को 5 किलोमीटर की परिधि में समायोजित किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें