UP Board Exam 2022: प्रोन्नत छात्रों को 2022 की बोर्ड परीक्षा में एक और मौका देने को यूपी सरकार का फैसला
UPMSP UP Board Class 10, 12 Exam 2022 : प्रदेश सरकार ने छात्रहित में बड़ा फैसला लेते हुए 2021 में कोरोना काल में बिना परीक्षा प्रोन्नत हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को 2022 की बोर्ड परीक्षा में नि:शुल्क शामिल होने का एक और मौका दिया है। कक्षा 9 व 11 के अग्रिम पंजीकरण और कक्षा 10 व 12 के परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरने की अंतिम तिथि 20 नवंबर तक बढ़ा दी गई है।
अपने परिणाम से असंतुष्ट छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। खास बात यह है कि 2021 के लिए पंजीकृत छात्र-छात्राओं को 2021 का ही प्रमाणपत्र-सह-अंकपत्र प्रदान किया जाएगा। इससे पहले 18 सितंबर से 6 अक्तूबर तक आयोजित अंकसुधार परीक्षा में एक मौका दिया जा चुका है। अंकसुधार परीक्षा में पास होने वाले छात्र-छात्राओं को छोड़कर सभी प्रोन्नत छात्र-छात्राओं को 2022 की 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा में नि:शुल्क बैठने का अवसर दिया जाएगा। आ
2021 के परिणाम में हाईस्कूल के 82,238 और इंटर के 62506 कुल 144744 बच्चों के अंकपत्र पर अंक नहीं थे और उन्हें प्रमोट कर दिया गया था। ये छात्र स्कूल, जिला विद्यालय निरीक्षक और यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय से लेकर मुख्यालय तक चक्कर काट रहे थे। गौरतलब है कि इससे पहले 9 व 11 के अग्रिम पंजीकरण और 10 व 12 के परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि आठ नवंबर थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें