Up Free Laptop Smartphone Yojana 2021 : छात्रों का मास्टर डाटा आज ही लखनऊ विश्वविद्यालय को भेजें कॉलेज
यूपी शासन की ओर से छात्रों को स्मार्टफोन/टैबलेट वितरण करने के लिए चल रही डाटा जुटाने की प्रक्रिया में कॉलेजों के हिस्से में एक नई कसरत आ गई है। अब कॉलेजों को पहले छात्रों का मास्टर डाटा शनिवार शाम तक लखनऊ विश्वविद्यालय को भेजना है और उसके बाद 15 नवम्बर तक शासन के फॉर्मेट पर निदेशालय को उपलब्ध कराना है।
इस सम्बंध में शुक्रवार को लखनऊ विवि में एक बैठक बुलाई गई। पूरी प्रक्रिया के विषय में रजिस्ट्रार डॉ. विनोद कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि स्मार्टफोन/टैबलेट वितरण की योजना सत्र 2021-22 के सभी छात्रों के लिए है। उन्होंने बताया कि लविवि और सम्बद्ध कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों का पहले मास्टर डाटा तैयार होना है।इस मास्टर डाटा में कॉलेज कोड, कॉलेज का नाम, पता, जनपद, पिनकोड, नामित नोडल अफसर का नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नम्बर, व्हॉट्सएप नम्बर दिया जाएगा।जानकारी के अनुसार बता दें कि यह सारी सूचनाएं सभी कॉलेजों को लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए गूगल लिंक पर शनिवार की शाम तक अनिवार्य रूप से अपलोड कर देने हैं।
शोधमेधा छात्रवृत्ति के लिए आवेदन शुरू
एलयू में पीएचडी करने वाली मेधावी शोध छात्राओं के लिए विशेष छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई जिसके तहत तीन साल तक प्रतिमाह पांच हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके लिए आवेदन शुरू किए जा रहे हैं जिसकी अंतिम तिथि 30 नवम्बर है। डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. पूनम टंडन ने बताया कि छात्रवृत्ति का उद्देश्य यह है कि मेधावी छात्राएं आर्थिक दिक्कतों के चलते पढ़ाई न छोड़ें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें