UP SI Exam 2021: बिना इसके परीक्षा केंद्र में नहीं मिलेगा प्रवेश, यूपी पुलिस की परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थी इस बात का रखें खास ध्यान
उत्तर प्रदेश में सब इंस्पेक्टर (SI), प्लाटून कमांडर पीएसी और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के कुल 9,534 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 12 नवंबर से शुरू हो रही है। लगभग 20 दिनों तक चलने वाली यह परीक्षा 3 फेज में आयोजित की जा रही है और यह 12 नवंबर से शुरू होकर 2 दिसम्बर तक चलेगी। गौरतलब है कि राज्य में SI के 9534 पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने 1 अप्रैल से 15 जून के बीच आवेदन मांगे थे। इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों का प्रोविजन एडमिट कार्ड परीक्षा से 10 दिन पहले और मूल एडमिट कार्ड 3 दिन पहले जारी किया जा रहा है। अगर आपने भी इस भर्ती के लिए आवेदन किया है, तो आप UPPBPB की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके अपना एडमिट कार्ड देख सकते हैं।
इसके बिना नहीं मिलेगा परीक्षा केंद्र में प्रवेश :इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को UPPBPB ने परीक्षा केंद्र पर अपने पहचान पत्र के रूप में अपना आधार कार्ड ले जाने को कहा है। UPPBPB द्वारा जारी किए गए नोटिस के मुताबिक परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को अपना मूल आधार कार्ड/ई आधार कार्ड और उसकी एक छाया प्रति ले जानी होगी। UPPBPB ने अभ्यर्थियों को सख्त हिदायत दी है कि इस परीक्षा में पहचान पत्र के रूप में सिर्फ आधार कार्ड ही मान्य होगा। इसलिए अभ्यर्थियों को अपने परीक्षा केंद्र पर आवश्यक रूप से आधार कार्ड लेकर जाना होगा।
इन तारीखों को होगी परीक्षा : SI भर्ती के लिए पहले फेज की परीक्षा 12 नवंबर से 17 नवंबर 2021 के बीच आयोजित की जाएगी। जबकि, दूसरे फेज की परीक्षा 19 नवंबर से 24 नवंबर 2021 के बीच और तीसरे फेज की परीक्षा 27 नवंबर से 2 दिसंबर, 2021 के बीच होगी। इसके अलावा, अगर किसी शिफ्ट की या किसी तारीख को कोई परीक्षा कैंसिल हो जाती है तो उसका आयोजन 3 दिसंबर 2021 को किया जाएगा। अभ्यर्थियों का प्रोविजन एडमिट कार्ड परीक्षा से 10 दिन पहले और मूल एडमिट कार्ड 3 दिन पहले उपलब्ध कराया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें