UPPRPB Exam Date: इन तारीखों पर होंगी उत्तर प्रदेश पुलिस ASI और SI भर्ती परीक्षाएं, जानें एडमिट कार्ड की डेट
ऑनलाइन मोड में दो-दो पालियों में होगी परीक्षाएं
यूपीपीआरपीबी के नोटिस के अनुसार, एसआई और एएसआई भर्ती परीक्षाएं निर्धारित तारीखों पर 2.30-2.30 घंटों की दो पालियों में आयोजत की जाएंगी। पहली पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। हालांकि, बोर्ड ने अपने नोटिस में घोषणा की है कि यदि किसी कारणवश किसी तारीख और किसी केंद्र पर परीक्षा का आयोजन नहीं किया जा सका तो ऐसे केंद्रों पर परीक्षा 6 दिसंबर 2021 को आयोजित की जाएगी।
एग्जाम डेट और सिटी की जानकारी 10 दिन पहले
इसके साथ ही यूपीपीआरपीबी ने अपने नोटिस में कहा है कि परीक्षा के लिए आवेदन किये उम्मीदवार अपने परीक्षा की तारीख और आवंटित परीक्षा शहर की जानकारी परीक्षा शुरू होने की तारीख से 10 दिन पहले यानि 25 नवंबर 2021 को जान पाएंगे। बोर्ड द्वारा इस सम्बन्ध में पीडीएफ फाइल के माध्यम से अपडेट आधिकारिक वेबसाइट, uppbpb.gov.in पर जारी किया जाएगा।
जानें एडमिट कार्ड की डेट
वहीं, दूसरी तरफ बोर्ड ने यूपी एसआई, एएसआई भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किये जाने की संभावित तारीख भी घोषित की है। यूपीपीआरपीबी के नोटिस के अनुसार, उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र उन्हें आवंटित परीक्षा की तारीख से तीन दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें