UPTET Exam 2021: परीक्षार्थियों को लग सकता है बड़ा झटका, बोर्ड बदल सकता है एग्जाम डेट
टीईटी के लिए जारी किए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस पात्रता परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की परीक्षा 28 नवंबर को कराई जानी है लेकिन 27 नवंबर से दो दिसंबर 2021 तक यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा 9,534 पदों पर आयोजित की जाने वाली भर्ती की लिखित परीक्षा का भी आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में यूपीबीईबी अपने परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन करने पर विचार विमर्श कर सकता है। हालांकि अभी तक इस संबंध में ऐसी कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। प्रवेश पत्र से जुड़ी किसी भी तरह की ऑफिशियल जानकारी के लिए उम्मीदवारों को एग्जाम रेगुलैरिटी अथॉरिटी ऑफ उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करते रहना चाहिए।
कितने लाख अभ्यर्थी दे सकते हैं एग्जाम
इस बार यूपीटीईटी में कुल 21 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने की संभावना है, जिसके लिए उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को करीब 13,52,086 अभ्यर्थियों के आवेदन मिले हैं, इनमें 8 लाख 10 हजार 201 अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्होंने प्राइमरी व उच्च प्राइमरी दोनों स्तर की परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है।
कब आ सकते हैं एडमिट कार्ड
यूपी टेट में आवेदन करने वाले प्रतियोगी स्टूडेंट्स का प्रवेश पत्र 18 से 20 नवंबर तक जारी किए जाने की संभावना जताई जा रही है। पूर्व में इस एलिजिबिल्टी टेस्ट के लिए 28 नवंबर की डेट तय की गई है इस हिसाब से आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड परीक्षा से एक सप्ताह पहले जारी किए जा सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें