Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 2 दिसंबर 2021

इलाहाबाद विश्वविद्यालय एडमिशन 2021 : बीए का नया कटऑफ जारी



 इलाहाबाद विश्वविद्यालय एडमिशन 2021 : बीए का नया कटऑफ जारी

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रवेश को-आर्डिनेटर प्रो. एआर सिद्दीकी की ओर से बुधवार को बीए में दाखिले के लिए नया कटऑफ जारी कर दिया गया। जारी कटऑफ के अनुसार छह दिसंबर को सभी वर्ग में 190.40 या इससे अधिक एवं एसटी के सभी अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। सात दिसंबर को सभी वर्ग में 188.10 या इससे अधिक और एसटी के सभी। आठ दिसंबर को ओबीसी में 184 या इससे अधिक और एसटी के सभी। नौ दिसंबर को ओबीसी में 180 या इससे अधिक और एसटी के सभी। 10 दिसंबर को एससी वर्ग में 166 या इससे अधिक और एसटी के सभी। 11 दिसंबर को एससी में 158 या इससे अधिक और एसटी के सभी अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए प्रवेश भवन पर बुलाया गया है।

आज का कटऑफ

बीएएलएलबी : प्रवेश को-आर्डिनेटर डाक्टर हरिबंश सिंह की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक ओबीसी वर्ग में 172 अथवा अधिक, ईडब्ल्यूएस में 178.6 अथवा अधिक, एससी में 156 अथवा अधिक और एसटी में 126 अथवा अधिक अंक वाले अभयर्थियों की काउंसिलिंग होगी।

बीएससी गणित : प्रवेश को-आर्डिनेटर प्रो. केएन उत्तम के मुताबिक ओबीसी वर्ग में 160 अथवा अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी।

बीएएलएलबी में 34 ने लिया प्रवेश

इविवि में बुधवार को विधि पाठ्यक्रम के तहत बीएएलएलबी में कुल 34 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया। इस पाठ्यक्रम में कुल 150 सीटों पर प्रवेश दिया जाना है। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. आईआर सिद्दीकी की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक बीएएलएलबी में अनारक्षित वर्ग से 30 और एसटी के चार अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया। इसके अलावा बीएससी बायो में कुल 93 अभ्यर्थियों ने दाखिला लिया। इनमें अनारक्षित वर्ग से 15, ओबीसी से 32, ईडब्ल्यूएस से 19, एससी से 21 और एसटी वर्ग से सिर्फ छह अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें