यूपी पुलिस भर्ती : 27 दिसंबर से शुरू होगी शारीरिक दक्षता परीक्षा
UP Police Head Constable , SI Recruitment 2021: हेड कांस्टेबल पीएसी से सब इंस्पेक्टर सशस्त्र पुलिस और प्लाटून कमांडर पीएसी के पद पर प्रोन्नति के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 27 से 31 दिसंबर तक होगी। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को 35 मिनट में 3.2 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी।
यह जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अपर सचिव प्रोन्नति ने दी। उन्होंने बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल न होने या तय मानक पूरा न कर पाने वाले अभ्यर्थियों को दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। प्रवेश पत्र पर ही परीक्षा की तिथि, समय और केंद्र का नाम दर्ज होगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए अर्ह अभ्यर्थियों की सूची पीएसी की वाहिनियों को भेज दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें