Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 9 दिसंबर 2021

सरकारी नौकरी : रेलवे ग्रुप डी के 4.85 लाख परीक्षार्थियों को बड़ी राहत


 सरकारी नौकरी : रेलवे ग्रुप डी के 4.85 लाख परीक्षार्थियों को बड़ी राहत

रेलवे ग्रुप डी अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है। ग्रुप डी के एक लाख से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए जिन 4.85 लाख अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त कर दिए गए थे, उन्हें अब अपनी गलती सुधारने का एक और मौका दिया जा रहा है। 15 दिसंबर से ऐसे अभ्यर्थी रेलवे की वेबसाइट पर फिर से आवेदन कर सकेंगे। वहीं दूसरी ओर ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की संभावित तिथि भी रेलवे बोर्ड ने जारी कर दी है। यह परीक्षा 23 फरवरी से हो सकती है
रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से विज्ञापन संख्या 01/2019 के तहत देश भर में ग्रुप डी से जुड़ी भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा गया था। तब 1.15 करोड़ आवेदन देश भर से आए। हालांकि इस दौरान तमाम अभ्यर्थियों के फोटोग्राफ, हस्ताक्षर आदि इनवैलिड होने की वजह से चार लाख 85 हजार 607 अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त कर दिए गए थे। इसे लेकर संबंधित अभ्यर्थी अलग-अलग तरीके से आंदोलन कर रहे थे। वहीं ट्विटर आदि के माध्यम से तमाम अभ्यर्थी ग्रुप डी परीक्षा की तिथि घोषित करने की भी मांग लगातार कर रहे थे। जीएम एनसीआर और डीआरएम प्रयागराज को इसके लिए पत्र भी भेजा गया। 

अब इन अभ्यर्थियों को रेलवे अब एक और मौका देने जा रहा है। इसके लिए अभ्यर्थी 15 से 26 दिसंबर तक आरआरबी प्रयागराज समेत अपने-अपने जोन की सभी आरआरबी की वेबसाइट के माध्यम से लाइव मॉडिफिकेशन लिंक के जरिये अपनी फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड कर सकेंगे। एनसीआर के सीपीआरओ डॉ. शिवम शर्मा बताते हैं कि ग्रुप डी की रिक्तियों से संबंधित होने वाली परीक्षा की संभावित तिथि 23 फरवरी 2022 है। कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (सीबीटी) यह परीक्षा कई चरणों में होगी। परीक्षा का शहर एवं तिथि की जानकारी के लिए लिंक, भर्ती बोर्डों की वेबसाइट पर परीक्षा तिथि से 10 दिन पूर्व उपलब्ध करा दिए जाएंगे। परीक्षा तिथि से 04 दिन पूर्व ई-काल लेटर अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें