कोयला कर्मियों के वीडीए में न्यूनतम 631 रूपए तक की बढ़ोतरी
कोयला कर्मियों के परिवर्तनशील महंगाई भत्ता (वीडीए) में वृद्धि की गई है। शुक्रवार को कोल इंडिया के महाप्रबंधक (श्रम शक्ति एवं औद्योगिक संबंध) के हस्ताक्षर से आदेश जारी किया गया है। न्यूनतम 631 रूपए तथा अपर ग्रेड के कुछ कोयला कर्मियों को अधिकतम तीन हजार तक वृद्धि हुई है। यह परिवर्तनशील महंगाई भत्ता एक दिसंबर से 28 फरवरी तक के लिए है।
मालूम हो हर तीन महीने पर समीक्षा कर महंगाई भत्ते को संशोधित किया जाता है। जारी आदेश के अनुसार वीडीए का भुगतान 32.4% की दर से किया जाएगा। वर्तमान में 29.8% की दर से भुगतान किया जा रहा है। यानी वीडीए में 2.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह आदेश वेज बोर्ड कर्मियों यानी गैर अधिकारियों के लिए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें