Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 23 दिसंबर 2021

इस जिले के 80 हजार से ज्यादा युवाओं को योगी सरकार देगी मुफ्त में टेबलेट, जानिए कैसे चेक करेंगे लिस्ट



 इस जिले के 80 हजार से ज्यादा युवाओं को योगी सरकार देगी मुफ्त में टेबलेट, जानिए कैसे चेक करेंगे लिस्ट

युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण के उद्देश्य से प्रदेश सरकार उन्हें निशुल्क टेबलेट और स्मार्टफोन की सौगात देने जा रही है। मेरठ जिले के 80 हजार से ज्यादा छात्रों को योजना का लाभ मिलेगा। प्रशासन की ओर से छात्रों की सूची बनाकर तैयार की जा रही है। 25 दिसंबर से छात्रों को टेबलेट और स्मार्टफोन वितरण शुरू हो जाएगा।

इन्हें मिलेगा लाभ

जिले में स्नातक, परास्नातक, बीटेक पॉलिटेक्निक, मेडिकल एजुकेशन, पैरामेडिकल, अभ्युदय योजना, कौशल विकास मिशन के तहत ट्रेनिंग ले रहे छात्रों को इस योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना में जिन छात्रों को पहले चरण के लिए चयनित किया गया है उन्हें शासन-प्रशासन की ओर से फोन कर सूचित किया जा रहा है। 

सात सौ छात्र अभ्युदय योजना से चयनित

अभ्युदय योजना के तहत मंडल के सात सौ छात्रों को इस योजना से लाभांवित करने के लिए चुना गया है। पहले चरण में 97 छात्रों को इसका लाभ मिलेगा। कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ मेघराज सिंह ने बताया कि शासन द्वारा जारी मानकों के आधार पर छात्रों को सूचीबद्ध किया जा रहा है। इसमें विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्रों को निशुल्क स्मार्टफोन दिया जाएगा।

लांच होगा पोर्टल

डीजी शक्ति नामक इस पोर्टल के जरिए छात्र स्मार्टफोन और टैबलेट के वितरण की जानकारी हासिल कर सकेंगे। इसके अलावा इस पोर्टल पर छात्रों को उनके कोर्स व पढ़ाई से संबंधित कई तरह के सिलेबस और कंटेंट भी उपलब्ध कराए जाएंगे। छात्रों को मोबाइल नंबर और मेल आईडी के जरिए स्मार्टफोन और टेबलेट के बारे में जानकारी भी दी जाएगी। छात्रों की सूची तैयार की जा रही है शासन के निर्देशों के तहत योजना पर कार्य किया जा रहा है -शशांक चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी, मेरठ


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें