UPHESC : प्राचार्य पद पर ज्वॉइन न करने पर प्रतीक्षा सूची की होगी नियुक्ति
UPHESC Recruitment : उत्तर प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों में प्राचार्य भर्ती नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो गई। लेकिन कुछ अभ्यर्थियों ने महाविद्यालय में प्राचार्य का पद नहीं ग्रहण किया है। इस पर उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमित भारद्वाज ने पत्र जारी कर कहा है कि 15 जनवरी तक पद न ग्रहण करने पर प्रतीक्षा सूची से चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी।
अशासकीय महाविद्यालयों में प्राचार्य के 290 पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने 28 फरवरी 2019 को विज्ञापन जारी किया था। इस विज्ञापन के तहत प्राचार्य पद पर भर्ती के लिए आयोग ने पहली बार लिखित परीक्षा का आयोजन किया था और लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लेने के बाद अंतिम चयन परिणाम घोषित किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें