AKTU TEE 2021 : 28 दिसंबर से शुरू होंगी टर्म एंड परीक्षाएं. 1.1 लाख छात्र लेंगे भाग
AKTU TEE 2021: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) के वाइस चांसलर प्रोफेसर विनीत कंसल ने 28 दिसंबर 2021 से शुरू होने जा रही टर्म एंड एग्जाम्स की तैयारियों की समीक्षा की है।समीक्षा बैठक में वीसी कंसल ने व्यवस्थित तरीके से परीक्षाएं आयोजित कराने के निर्देश दिए हैं। एकेटीयू की इन परीक्षाओं का आयोजन राज्यभर के 122 परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा जिसमें करीब 110000 छात्र भाग लेंगे।
एकेटीयू लखनऊ, के मीडिया इंचार्ज अशीष मिश्रा ने कहा, 'परीक्षा केंद्रों के कोऑर्डिनेटर्स को आदेश दिए गए हैं कि वे इस बात का विशेष ध्यान रखें कि परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।'उन्होंने कहा कि परीक्षा निरीक्षकों व संबंधित संस्थान के निदेशकों ने कहा है कि परीक्षा से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। केंद्रव्यस्पाकों ने सुनिश्चित किया है कि छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अनुराग त्रिपाठी न कहा है कि सभी परीक्षा केंद्रों पर कोरोना (Covid-19) प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। इस संबंध में सभी संबंधित संस्थानों को निर्देश दिए गए हैं कि थर्मल चेकिंग, सैनिटाइजेशन व मास्क आदि का पालन किया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें