Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 8 दिसंबर 2021

जनवरी में इस बार कितना बढ़ेगा महंगाई भत्‍ता ?



जनवरी में इस बार कितना बढ़ेगा महंगाई भत्‍ता ?

जनवरी 2022 आने वाली है। नए साल की शुरुआत के साथ ही महंगाई भत्‍ते (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी की सुगबुगाहट भी शुरू हो गई है। हालांकि अभी तक जुलाई से अक्‍टूबर 2021 तक का महंगाई भत्‍ते से जुड़ा आंकड़ा आया है। इसमें सितंबर 2020 के मुकाबले 1.6 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इससे All-India CPI-IW अक्‍टूबर में बढ़कर 124.9 फीसद हो गया है।

दो फीसद DA बढ़ना तय

महंगाई भत्‍ते की गणना करने वाले एक्‍सपर्ट हरिशंकर तिवारी ने Jagran.com को बताया कि All-India CPI-IW के मौजूदा आंकड़ों को देखकर यह कहा जा सकता है। DA में दो फीसद की बढ़ोतरी पक्‍की है। हालांकि अगर नवंबर में यह आंकड़ा बढ़ता है तो दिसंबर तक 3 फीसद DA बढ़ोतरी भी संभव है। एजी ऑफिस ब्रदरहुड के पूर्व अध्‍यक्ष हरि‍शंकर तिवारी ने बताया कि लेकिन अगर नवंबर में All-India CPI-IW में गिरावट आई तो महंगाई भत्‍ते की दर 3 फीसद से कम रह सकती है।

  • 31 फीसद DA पर सैलरी
  • अगर Basic Pay 18,000 रुपये है।
  • इसमें 31 फीसद DA जुड़ेगा - 5580 रुपये
  • 27 फीसद HRA - 5400 रुपये
  • यात्रा भत्‍ता (TA) : 1350 रुपये
  • TA पर DA: 419 रुपये
  • 1 महीने में ग्रॉस सैलरी बनेगी 30,749 रुपये
  • 2 फीसद DA बढ़ने पर क्‍या होगा असर

हरिशंकर तिवारी के मुताबिक 2 फीसद DA बढ़ने पर Level 1 के केंद्रीय कर्मचारी की सैलरी में महंगाई भत्‍ते के तौर पर 360 रुपये महीने की बढ़ोतरी होगी। साथ ही TA भी बढ़ेगा। वहीं 3 फीसद DA बढ़ने पर यह बढ़ोतरी 540 रुपये महीना होगी। उनके मुताबिक यह आंकड़ा तभी साफ होगा जब नवंबर महीने का डेटा आ जाएगा।

AICPI के आंकड़े

  • महीना CPI-01 CPI-16
  • July 2021 353.66 122.8
  • August 2021 354.24 123.0
  • September 2021 355.10  123.3

कैसे लिए जाते हैं आंकड़े

श्रम और रोजगार मंत्रालय देश के 88 औद्योगिक रूप से महत्वपूर्ण केंद्रों में फैले 317 बाजारों से एकत्रित खुदरा कीमतों के आधार पर हर महीने औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक संकलित कर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें