राजकीय विद्यालयों में शिक्षक भर्ती को मांगा रिक्त पदों का ब्योरा, साढ़े तीन साल बाद शुरू होने जा रही भर्ती
सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक, प्रवक्ता और प्रधानाचार्य भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने के बाद अब राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की भर्ती शुरू करने की तैयारी है। अपर निदेशक राजकीय डॉ. अंजना गोयल ने सोमवार को सभी संयुक्त शिक्षा निदेशकों को 10 दिसंबर तक रिक्त पदों की सूचना ई-मेल पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। ताकि उन्हें नियुक्ति के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को भेजा जा सके।
पूर्व में जनपदीय अधिकारियों से प्राप्त सूचना के अनुसार रिक्त पदों पर चयन के लिए अधियाचन (रिक्त पदों की सूचना) शिक्षा निदेशालय की ओर से लोक सेवा आयोग को भेजा गया था। लेकिन कुछ बिंदुओं पर आपत्ति करते हुए आयोग ने निदेशालय को वापस भेज दिया। अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने फिर से रिक्तियों को अपडेट करते हुए समेकित अधियाचन तत्काल आयोग को भेजने के निर्देश दिए हैं।
निर्धारित प्रोफार्मा पर सूचना मांगी है ताकि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ शिक्षा (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी) पुरुष/महिला संवर्ग में रिक्त पदों का संवर्गवार, विषयवार और आरक्षणवार स्पष्ट सूचना तैयार कर आयोग को भेजी जा सके। मंडल में स्थित डायट में कार्यरत एवं प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत सहायक अध्यापकों की भी सूचना निर्धारित प्रारूप पर अलग से मांगी गई है। गौरतलब है कि एडेड कॉलेजों में शिक्षक भर्ती के लिए माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड रिक्त पदों की सूचना तीन नवंबर से ऑनलाइन ले रहा है।
शिक्षा निदेशालय में नहीं सेवा विवरण
पुरुष व महिला संवर्ग में कार्यरत शिक्षकों का संपूर्ण सेवा विवरण शिक्ष्ज्ञा निदेशालय में उपलब्ध न होने, पिछले दो सालों में ऑनलाइन व ऑफलाइन स्थानान्तरण के माध्यम से पुरुष विद्यालयों में अधिक संख्या में महिला शिक्षकों के ट्रांसफर होने के कारण स्थिति परिवर्तित होने, स्कूल में स्वीकृत पद और उसके प्रति कार्यरत शिक्षकों की स्पष्ट सूचना संवर्गवार/आरक्षणवार न होने के कारण निदेशालय स्तर पर रिक्त पदों का ब्योरा तैयार करने में कठिनाई हो रही है।
साढ़े तीन साल बाद शुरू होने जा रही भर्ती
राजकीय स्कूलों में सहायक अध्यापक (प्रशिक्षित स्नातक या एलटी ग्रेड) पद पर तकरीबन साढ़े तीन साल बाद भर्ती शुरू होने जा रही है। इससे पहले आयोग ने जून 2018 में एलटी ग्रेड शिक्षकों के 10768 पदों पर भर्ती शुरू की थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें