Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021

नए साल से पहले दिल्ली सरकार के गेस्ट टीचर्स को बड़ा तोहफा, केजरीवाल ने दिया वेतन बढ़ाने का आदेश



नए साल से पहले दिल्ली सरकार के गेस्ट टीचर्स को बड़ा तोहफा, केजरीवाल ने दिया वेतन बढ़ाने का आदेश

दिल्ली सरकार ने शिक्षा निदेशालय को अपने स्कूलों में गेस्ट टीचर्स (Guest Teachers) के वेतन में वृद्धि के प्रस्ताव पर काम करने का निर्देश दिया है। एक आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी गई है।दिल्ली अतिथि शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मुलाकात कर दिल्ली सरकार के स्कूलों में कार्यरत गेस्ट टीचर्स की ओर से एक ज्ञापन सौंपा था।

बयान में कहा गया है कि उन्होंने बैठक के दौरान स्कूलों में छात्रों के साथ अपने पठन-पाठन के अनुभव भी साझा किए। इसमें कहा गया है कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ाने वाले गेस्ट टीचर्स के प्रति आभार के रूप में केजरीवाल सरकार ने उनके वेतन में वृद्धि करने का आदेश दिया है। यह नए साल से पहले उनके लिए एक उपहार होगा और महामारी के दौरान उन्हें यह महत्वपूर्ण राहत प्रदान करने वाला होगा।

बयान के अनुसार महंगाई और जीवन यापन के खर्च में वृद्धि और कोविड-19 के कारण परिवारों के समक्ष उत्पन्न कठिनाई को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने शिक्षा विभाग को गेस्ट और कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स के पारिश्रमिक में वृद्धि करने का निर्देश दिया है।केजरीवाल ने कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि सरकार ने अतिथि शिक्षकों के वेतन में वृद्धि की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शिक्षकों को उनके योगदान और नियमित शिक्षकों के साथ-साथ छात्रों की शिक्षा का समर्थन करने में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए धन्यवाद दिया।

केजरीवाल ने कहा कि विभाग इसके ब्योरे पर काम कर रहा है और हमें जल्द ही वेतन वृद्धि का प्रस्ताव सौंपेगा। इससे वे सम्मान के साथ अपना जीवन व्यतीत कर सकेंगे और दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पूरे दिल से अपनी सेवाएं देना जारी रखेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें