सीएम आवास चौराहे पर शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का प्रदर्शन
लखनऊ। सहायक शिक्षक भर्ती (68500) में रिक्त बचे 22 हजार पदों को भरे जाने की मांग कर रहे अभ्यर्थियों ने सोमवार को दोपहर में मुख्यमंत्री आवास के पास चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व महिला अभ्यर्थियों ने संभाल रखा था। अभ्यर्थी मुख्यमंत्री जी से उनकी मुलाकात कराए जाने की मांग कर रहे थे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को वहां से जबरन हटाने में कई अभ्यर्थियों के कपड़े फट गए।
पुलिस और प्रदर्शनकारियों में कई बार झड़प हुई। पुलिस ने जबरन हिरासत में लेकन अभ्यर्थियों को ईको गार्डेन भेज दिया। इसमें बाद करीब साढ़े चार बजे 22 हजार रिक्त पदों को भरे जाने की मांग कर रहे अभ्यर्थियों ने डॉलीबाग स्थित बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया। यहां से भी पुलिस ने अभ्यर्थियों को हिरासत में लेकर एक बार फिर ईको गार्डन भेज दिया।अभ्यर्थी बीते करीब छह माह से आंदोलन कर रहे हैं। निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय के पीछे बनी पानी की टंकी के ऊपर और नीचे इनका धरना लगातार चल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें