यूपी टीईटी पेपर लीक में आरोपी शिक्षक निर्दोष ने किया सरेंडर
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पेपर लीक कांड में आरोपी शिक्षक निर्दोष चौधरी ने सोमवार को शामली कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। आरोप है कि निर्दोष ने ही पांच-पांच लाख में अलीगढ़ के गौरव और शामली के गैंग को पेपर उपलब्ध कराया था। एसटीएफ अब उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। पता करने का प्रयास किया जाएगा कि उसके पास पेपर कहां से आया।
यूपी टीईटी परीक्षा से 12 घंटे पहले ही परीक्षा पत्र लीक हो गया था। मेरठ के एक परीक्षार्थी की सूचना पर पेपर लीक होने का खुलासा हुआ। इसके बाद सरकार ने परीक्षा रद कर दी। 40 लोगों की गिरफ्तारी एसटीएफ ने की। इस मामले में शामली के रवि, धर्मेंद्र और मनीष को पकड़ा गया। बबलू निवासी नाला का नाम भी सामने आया। बाद में, शामली से गौरव को पकड़ा गया, जिसने बबलू को पेपर उपलब्ध कराया था। गौरव की धरपकड़ के बाद निर्दोष का नाम सामने आया। पता चला कि उसी ने पेपर पांच-पांच लाख रुपये की रकम लेकर दिया था।
सरकारी शिक्षक है निर्दोष
वांटेड चल रहे निर्दोष चौधरी ने सोमवार को शामली कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इसके बाद एसटीएफ और पुलिस टीम कोर्ट पहुंची। आरोपी का रिमांड लेने की प्रक्रिया शुरू हुई। हाल ही में गिरफ्तार आरोपी गौरव मलान निवासी अलीगढ़ ने बताया था कि उसे पेपर निर्दोष चौधरी पुत्र केहरी सिंह निवासी गोंडा अलीगढ़ ने दिया था। निर्दोष कासगंज के सिकंद्राराव के प्राथमिक स्कूल में सरकारी शिक्षक है।
विपिन और उसके साथी की तलाश
एसटीएफ को अब शामली के विपिन और उसके साथी की तलाश है। विपिन का पुराना अपराधिक इतिहास है और पेपर लीक कांड में आरोपी रहा है। विपिन ने ही बबलू और गौरव समेत निर्दोष से संपर्क किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें