सरकारी नौकरी : एक साल भटकने के बाद तैनाती का रास्ता साफ, विद्यालय आवंटन का आदेश जारी
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने पिछले साल विभिन्न विषयों के परिणाम घोषित किए थे। सत्यापन कराए बिना विद्यालय आवंटित कर दिए जाने से कई चयनितों को बालिका विद्यालय मिल गए थे तो कई को अल्पसंख्यक स्कूल आवंटित कर दिए थे।ऐसे में अभ्यर्थी जब नियुक्ति के लिए पहुंचे तो उन्हें विद्यालयों से खाली हाथ लौटा दिया गया। अभ्यर्थियों ने माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, स्कूल प्रबंधन, जिला विद्यालय निरीक्षक और अन्य संबंधित कार्यालयों के चक्कर लगाए। तैनाती के लिए एक साल से अधिक समय तक भटकते रहे। अब चयन बोर्ड के सचिव नवल किशोर ने 18 प्रवक्ता और 31 प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों के समायोजन का आदेश जारी कर दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें