ऑनलाइन कक्षाओं की परीक्षा देंगे शिक्षक
शिक्षकों में ऑनलाइन माध्यमों के ज्यादा इस्तेमाल और शिक्षण में इसके विविध आयामों के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए जिले और राज्य स्तर पर प्रतियोगिता होगी। आईसीटी (इन्फॉर्मेशन ऐंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी) की जिले स्तर की प्रतियोगिता में चुने गए शिक्षक फरवरी-2022 में होने वाली राज्यस्तरीय स्पर्धा में शामिल होंगे। प्रतियोगिता का आयोजन डायट में होगा। इसे 30 दिसंबर तक पूरा करने का निर्देश है।
राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ के निदेशक डॉ. सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने इसमें प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों को शामिल करने को कहा हैं। इसमें शिक्षकों को कंप्यूटर, मोबाइल व इंटरनेट के प्रयोग के बारे में 7 मिनट का प्रजेंटेशन देना होगा। साथ ही एनसीईआरटी के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध शैक्षणिक सामग्री के इस्तेमाल का ब्योरा देना होगा। आईसीटी के प्रयोग से नामांकन में वृद्धि व शिक्षण में होने वाली आसानी पर भी प्रजेंटेशन में बताना होगा।
बनारस के उत्कृष्ट शिक्षकों का हुआ चयन
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) सारनाथ में कॉन्सेप्ट क्लेरिटी इन मिनिमम टाइम कक्षा शिक्षण प्रतियोगिता में सोमवार को उत्कृष्ट शिक्षकों का चयन किया गया। इसमें गणित में प्रथम स्थान तूबा आसिम कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय गंगापुर, द्वितीय स्थान अब्दुर्रहमान प्रा. वि. ठटरा प्रथम, सेवापुरी को मिला। सामाजिक विषय में प्रथम स्थान कमलेश कुमार पाण्डेय कंपोजिट विद्यालय रमई पट्टी, विज्ञान में प्रथम स्थान छवि अग्रवाल प्रा.विद्यालय बनपुरवा, द्वितीय स्थान अरविंद कुमार सिंह प्रा.विद्यालय धौकलगंज, को मिला। सभी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। निर्णायक मंडल में डायट प्रवक्ता हरगोविंद पुरी, प्रवीण श्रीवास्तव, नरसिंह मौर्य, प्रिंस मल्होत्रा, राजकुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें