यूपी : चुनाव ड्यूटी वाले कर्मियों को भी प्रीकॉशन डोज, कोरोना टीकाकरण को लेकर नई गाइडलाइन जारी
किशोरों के कोरोना टीकाकरण और वृद्धजनों, स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंटलाइन वर्कर को प्रीकॉशन डोज को लेकर बृहस्पतिवार शाम नई गाइडलाइन जारी की गई। इसके तहत चुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मियों को भी प्रीकॉशन डोज दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि दूसरी खुराक लेने के नौ माह अथवा 39 सप्ताह बाद प्रीकॉशन डोज दी जाएगी।
वहीं 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के विभिन्न बीमारियों से ग्रसित होने पर ही डॉक्टर की सलाह पर प्रीकॉशन डोज दी जाएगी। इस अभियान की शुरुआत 10 जनवरी से होगी। प्रीकॉशन डोज कोविड पोर्टल पर पूर्व में हुए पंजीकरण के आधार पर दी जाएगी। स्वास्थ्यकर्मियों व फ्रंटलाइन वर्कर को प्रीकॉशन डोज के लिए अपने कार्यस्थल का प्रमाण पत्र देना होगा। प्रीकॉशन डोज को कोविड पोर्टल से जारी होने वाले वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर दर्ज किया जाएगा। प्रीकॉशन डोज कैटेगरी वालों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर दूसरी डोज लगने के नौ माह पूरा होने पर मैसेज आएगा। इसके लिए अलग से पंजीयन नहीं कराना होगा।
तीन से 15 से 18 वर्ष वालों को टीका
प्रदेश में 15 से 18 वर्ष वाले किशोरों का टीकाकरण तीन जनवरी से होगा। जिनका जन्म 2007 से पहले हुआ है, उन्हें कोविन पोर्टल पर पंजीयन कराना होगा। पंजीयन एक जनवरी से शुरू होगा। स्लॉट के अनुसार ही टीकाकरण होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें