नई शिक्षा नीति : इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एक और संकाय बनाने की कोशिश, यह होगा विषय
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एक और संकाय बनाने की कोशिश तेज हो गई है। नई शिक्षा नीति 2020 के तहत रोजगारपरक पाठ्यक्रम शुरू कर छात्र-छात्राओं को कृषि विज्ञान से जुड़ी पढ़ाई कराई जाएगी। नया संकाय हिंदू हास्टल परिसर में खोलने की तैयारी चल रही है। सब ठीक रहा तो शैक्षणिक सत्र 2023-24 से नए संकाय में दाखिला लिया जाएगा।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में चार संकाय हैं। इनमें कला, विज्ञान, वाणिज्य और विधि में पढ़ाई हो रही है। अब इविवि प्रशासन अपना दायरा बढ़ाने की तैयारी में है। इसके लिए कृषि विज्ञान संकाय की स्थापना की जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन सत्र 2023-24 से नई शिक्षा नीति लागू करने की तैयारी में है। इसके तहत कई नए विभाग भी खोले जाएंगे। छात्र-छात्राओं को रोजगारपरक शिक्षा दी जाएगी। कृषि विज्ञान संकाय फिलहाल हिंदू हॉस्टल परिसर में खोलने की तैयारी है। हाल में इस हॉस्टल को विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक रुपये सालाना के हिसाब से 29 साल 11 महीने के लिए लीज पर लिया है।
डॉ. जया कपूर (पीआरओ इविवि) ने कहा, 'विश्वविद्यालय की ओर से छात्रों को रोजगारपरक एवं समाजोपयोगी शिक्षा देने की दिशा में निरंतर प्रयास हो रहे हैं। कई नए इंटीग्रेटेड कोर्स शुरू कर रहे हैं, कृषि विज्ञान संकाय इसी दिशा में एक पहल होगी। इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है और संकाय स्थापना से संबंधित तैयारी हो रही है।'
शुआट्स, एमएनएनआईटी मेडिकल कॉलेज रहे हैं अंग : बीएचयू के पूर्व कुलपति, इविवि अर्थशास्त्रत्त् के पूर्व विभागध्यक्ष एवं उच्चतर शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. जीसी त्रिपाठी ने बताया कि एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट (वर्तमान में शुआट्स), एमएनएनआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज एवं मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज तकरीबन दो दशक पहले इविवि के ही अंग रहे हैं।
बनारस- 20 मेधावियों को टैबलेट और 21 हजार का इनाम
बनारस में स्कूली छात्र-छात्राओं में टैबलेट वितरण की शुरुआत सोमवार को हो गई। राजकीय क्वींस कॉलेज में सोमवार को मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह हुआ। इसमें यूपी बोर्ड की 2020 की परीक्षा में टॉप करने वाले हाईस्कूल और इंटर के दस-दस विद्यार्थियों को टैबलेट और 21 हजार रुपये का चेक दिया गया। टैबलेट और प्रोत्साहन राशि पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। योजना के पहले दिन 2020 की बोर्ड परीक्षा में जिले के टॉप टेन विद्यार्थियों को टैबलेट दिए गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें