CBSE 10th-12th Term 2: पैटर्न में बदलाव के साथ जल्द अपलोड होंगे सैंपल पेपर्स, पढ़ें जरूरी डिटेल्स
CBSE Class 10 and 12 Term 2: यहां जानें- नए पैटर्न के बारे में
1- प्रत्येक विषय के लिए टर्म 2 के लिए दो प्रकार के सैंपल पेपर तैयार किए जाते हैं। एक सब्जेक्टिव पेपर होगा और दूसरा ऑब्जेक्टिव होगा।
2. सब्जेक्टिव पेपर में सभी मुख्य विषयों के लिए 2-5 अंक के प्रश्न होंगे।
3. सीबीएसई समिति सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर टर्म 2 के लिए ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव सैंपल पेपर जारी कर सकती है।
4. छात्र NCERT की ओर से जारी प्रश्न बैंक (question bank) से टर्म 2 की तैयारी कर सकते हैं।
5. सीबीएसई ने हाल ही में एक योग्यता-आधारित शिक्षा (CBE) अवधारणा शुरू करने के लिए ब्रिटिश काउंसिल के साथ पार्टनरशिप की है।
6. CBSE टर्म 2 में critical thinking और conceptual clarity का आकलन करने के लिए नए प्रश्न होंगे। इन प्रश्नों को जारी होने वाले सैंपल पेपर में ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव प्रश्नों के माध्यम से पेश किया जाएगा।
7. CBE अब टर्म 2 प्रश्न पत्रों का एक महत्वपूर्ण पहलू होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें