CBSE CTET Admit Card 2021 : एडमिट कार्ड में देरी से सोशल मीडिया पर फूटा सीटीईटी अभ्यर्थियों का गुस्सा, जानें क्या कह रहे परीक्षार्थी
CBSE CTET Admit Card 2021 : सीटीईटी (CTET)परीक्षा में महज एक सप्ताह बचा है और अभी तक इसके एडमिट कार्ड जारी नहीं हुए हैं। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2021 का आयोजन 16 दिसंबर से होना है। एडमिट कार्ड में देरी को लेकर सीटीईटी अभ्यर्थियों में खासी नाराजगी है।
वह सोशल मीडिया पर अपना आक्रोश जाहिर कर रहे हैं। सीटीईटी( CTET) अभ्यर्थियों को कहना है कि इतने कम समय में वह परीक्षा केंद्र आने-जाने का प्रबंध कैसे करेंगे। एक सीटीईटी अभ्यर्थी ने लिखा, 'ट्रेनों में इन दिनों केवल रिजर्वेशन वाले लोग ही बैठ सकते हैं। सीटीईटी( CTET) परीक्षा केंद्र अन्य जिले में पड़ने पर परीक्षार्थी कैसे टिकट बुक करा सकेंगे।'सीटीईटी के एडमिट कार्ड सीबीएसई अपनी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर अपलोड करेगा। अभ्यर्थी ctet.nic.in पर जाकर अपने (Admit Card) एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इस बार पहली मर्तबा सीटीईटी का आयोजन ऑनलाइन (कंप्यूटर बेस्ड मोड - सीबीटी) लिया जाएगा। अभी तक ऑफलाइन परीक्षा आयोजित की जाती थी। पूरे देश में परीक्षा का आयोजन 20 भाषाओं में किया जाएगा।
ये @cbseindia29 वाले 16/12/21 से CTET की परीक्षा करवाएंगे और आज 09/12/21 तक एडमिट कार्ड तक जारी नही करेंगे!! अब जबकि बिना रिजर्वेशन ट्रेन में सफर पर रोक है तो सोंचिये दूर दराज के लोग अचानक से सेंटर तक पहुंचने की व्यवस्था कैसे करेंगे?#CTET2021 #CTET_December_2021#CTET
— Prabhakar Giridih 🇮🇳 (@Prabhakargrd) December 9, 2021
#CTET2021 @cbseindia29
— abhishek Saraswat (@abhishekci) December 8, 2021
CTET admit card kya 16 Dec ko release karoge@BJP4India
Did @cbseindia29 forget to release #CTET2021 admit card ?? Or not in mood to take @dpradhanbjp
— Sudhir Dubey(BaBa) (@SudhirkrDubey88) December 7, 2021
@cbseindia29 @EduMinOfIndia
— Poonam (@Poonam99057) December 7, 2021
Only 9 days left for CTET examination. But admit card is not still released. When it will be released?#CTET2021 #ctetadmitcard
CBSE CTET admit card 2021: जानें- कैसे करना है डाउनलोड
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in. पर जाएं।
स्टेप 2- "CTET December Admit Card 2021" लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें।
स्टेप 4- एडमिट कार्ड आपके सामने होगा।
स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।
सीटेट सर्टिफिकेट की वैधता आजीवन रहेगी।
CTET पेपर 1 और पेपर 2
सीबीएसई हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। इस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें