CBSE Term-1 Exam 2021 - 2022 : सीबीएसई परीक्षा में कमियां उजागर हुईं तो जमा करवाने लगे उत्तरकुंजी
परीक्षकों को पहले से मूल्यांकन के दौरान स्मार्टफोन अंदर ले जाने की अनुमति नहीं थी। यही नहीं नौ दिसंबर को हाईस्कूल हिन्दी के पेपर में भी काफी अव्यवस्था की स्थिति हो गई। परीक्षकों ने जब सीबीएसई की उत्तरकुंजी से कॉपियां जांच ली तो उसके तकरीबन 40 मिनट बाद संशोधित उत्तरकुंजी भेजकर दोबारा कॉपी जांचने को कहा गया।
पहली उत्तरकुंजी से जांचने पर बच्चों को 40 नंबर के पूर्णांक में से दो, चार, छह, आठ 12 नंबर तक मिले थे लेकिन संशोधित उत्तरकुंजी से जांचने पर बच्चों के नंबर दोगुने हो गए। यानि जिन्हें पहले 12 नंबर मिले थे उनके 24 अंक हो गए। गौरतलब है कि परीक्षा के दिन ही कॉपी जंचवाई जाती है। प्रत्येक परीक्षक को 20-20 कॉपियां मिलती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें