Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 8 दिसंबर 2021

‘CDS की सेवा को नहीं भूलेगा देश’, बिपिन रावत समेत 13 की मौत पर प्रधानमंत्री-राष्‍ट्रपति के साथ ही सभी बड़े नेताओं ने जताया शोक


 


‘CDS की सेवा को नहीं भूलेगा देश’, बिपिन रावत समेत 13 की मौत पर प्रधानमंत्री-राष्‍ट्रपति के साथ ही सभी बड़े नेताओं ने जताया शोक

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत की आज बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में एक हेलिकॉप्टर हादसे में असमय निधन हो गया. इस हादसे में सीडीएस रावत के अलावा उनकी पत्नी मधुलिका समेत विमान में सवार 14 में से 13 लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद देशभर में शोक की लहर है.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सीडीएस रावत समेत 13 लोगों की मौत पर दुख जताया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा, ‘मैं तमिलनाडु में हेलिकॉप्टर हादसे से बहुत दुखी हूं जिसमें हमने जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat), उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के अन्य कर्मियों को खो दिया है. उन्होंने पूरी लगन से भारत की सेवा की. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.’


बिपिन रावत के योगदान के बारे में पीएम मोदी ने कहा, ‘जनरल बिपिन रावत एक उत्कृष्ट सैनिक थे. एक सच्चे देशभक्त, उन्होंने हमारे सशस्त्र बलों और सुरक्षा तंत्र के आधुनिकीकरण में बहुत योगदान दिया. सामरिक मामलों पर उनकी अंतर्दृष्टि और दृष्टिकोण असाधारण थे. उनके निधन से मुझे गहरा दुख पहुंचा है. शांति. उन्होंने कहा कि भारत के पहले सीडीएस के रूप में, जनरल रावत ने रक्षा सुधारों सहित हमारे सशस्त्र बलों से संबंधित विविध पहलुओं पर काम किया. वह अपने साथ सेना में सेवा करने का एक समृद्ध अनुभव लेकर आए. भारत उनकी असाधारण सेवा को कभी नहीं भूलेगा.


असामयिक निधन से स्तब्ध और व्यथितः राष्ट्रपति

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा कि जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका जी के असामयिक निधन से स्तब्ध और व्यथित हूं. देश ने अपने सबसे बहादुर सपूतों में से एक को खो दिया है. मातृभूमि के लिए उनकी चार दशकों की निस्वार्थ सेवा असाधारण वीरता और वीरता से चिह्नित थी. उसके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं. 

 राष्ट्रपति कोविंद ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘हेलिकॉप्टर हादसे में लोगों की जान जाने के बारे में जानकर मुझे बहुत दुख हुआ है. मैं अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए मरने वालों में से प्रत्येक को श्रद्धांजलि देने में साथी नागरिकों के साथ शामिल होता हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.’


निधन से गहरा दुखः अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर हादसे पर शोक जताया. उन्होंने कहा कि देश के लिए एक बहुत ही दुखद दिन क्योंकि हमने अपने सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी को एक बहुत ही दुखद हादसे में खो दिया है. वह सबसे बहादुर सैनिकों में से एक थे, जिन्होंने अत्यंत भक्ति के साथ मातृभूमि की सेवा की है. उनके अनुकरणीय योगदान और प्रतिबद्धता को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. मुझे गहरा दुख हुआ है.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर हादसे पर शोक जताया. उन्होंने कहा कि देश के लिए एक बहुत ही दुखद दिन क्योंकि हमने अपने सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी को एक बहुत ही दुखद हादसे में खो दिया है. वह सबसे बहादुर सैनिकों में से एक थे, जिन्होंने अत्यंत भक्ति के साथ मातृभूमि की सेवा की है. उनके अनुकरणीय योगदान और प्रतिबद्धता को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. मुझे गहरा दुख हुआ है. 



रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि जनरल रावत ने असाधारण साहस और लगन से देश की सेवा की. पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में उन्होंने हमारे सशस्त्र बलों की संयुक्तता की योजना तैयार की थी. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि इस हादसे में अपनों को खोने वालों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं, जिनका वर्तमान में वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है.

 

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्राी योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में CDS जनरल श्री बिपिन रावत जी व उनकी धर्मपत्नी का निधन अत्यंत दुःखद है. एक उत्कृष्ट सैन्य अधिकारी के रूप में श्री रावत जी सदैव याद किए जाएंगे. उनका असामयिक निधन राष्ट्र की अपूरणीय क्षति है. उन्होंने आगे कहा कि सैन्य अधिकारियों व कर्मियों का आज हेलिकॉप्टर दुर्घटना में निधन अत्यंत दुःखद है. असमय दिवंगत हुए मां भारती के कर्मनिष्ठ सपूत राष्ट्र की स्मृतियों में सदैव जीवित रहेंगे.


 उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने भी हादसे पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि देश के सर्वोच्च 5 स्टार रैंक के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और पूर्व सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत सहित कई सैन्य अफसरों की आज तमिलनाडु में हुई हेलिकाप्टर दुर्घटना में मौत अति दुखद व जबरदस्त क्षति. मेरी गहरी संवेदना. कुदरत उनके परिवार व अन्य सभी को इस क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करे.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें