Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 6 दिसंबर 2021

Daily Current Affairs Questions: यहां 6 दिसंबर के करंट अफेयर प्रश्न देखें



Daily Current Affairs Questions: यहां 6 दिसंबर के करंट अफेयर प्रश्न देखें


 Q1.  हाल ही में किस देश ने 80 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?

(a) रूस 

(b) सऊदी अरब

(c) संयुक्त अरब अमीरात

(d) ताइवान

उतर-  संयुक्त अरब अमीरात

Q2. हाल ही में सरकार ने उत्तर प्रदेश में कितनी AK-203 राइफलें बनाने की मंजूरी दी है?

(a) 2 लाख

(b) 4 लाख

(c) 5  लाख

(d) 6 लाख

उतर-  5 लाख

Q3. विश्व मृदा दिवस दुनिया भर में किस दिन मनाया जाता है?

(a) 2  दिसंबर

(b) 3 दिसंबर

(c) 4 दिसंबर

(d) 5 दिसंबर

उतर- 5 दिसंबर

Q4. किस राज्य सरकार ने 7 कुंवारी खदानों की नीलामी का फैसला किया ?

(a) बिहार

(b) ओडिशा

(c) यूपी

(d) झारखंड

उतर- ओडिशा

Q5. हाल ही में निम्नलिखित में से कौन सा क्रिकेटर टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाला दुनिया का तीसरा गेंदबाज है?

(a) ईश सोढ़ी

(b) उमेश यादव

(c) अक्षर पटेल

(d) एजाज पटेल

उतर- एजाज पटेल

Q6. हाल ही में पाकिस्तान में मॉब लिंचिंग द्वारा किस देश के नागरिक की हत्या कर दी गई?

(a) ओमान

(b) भारत

(c) श्रीलंका

(d) बंगला देश

उतर- श्रीलंका

Q7. भारत के हवाई अड्डे में किस वर्ष से फेस रिकग्निशन स्कैनिंग शुरू करने की घोषणा की गई हैं। 

(a) 2021

(b) 2022

(c) 2023

(d)2024 

उतर- 2022

Q8. भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरी पारी में भारत की ओर से एक मात्र अर्धशतक लगाने वाला बल्लेबाज 2021  में? 

(a) विराट कोहली

(b) अक्षर पटेल

(c) मयंक अग्रवाल

(d)जयंत यादव

उतर- मयंक अग्रवाल

Q9. फॉर्च्यून इंडिया की 50 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में कौन शीर्ष पर है?

(a) प्रियंका चोपड़ा

(b) गीता गोपीनाथ

(c) नीता अंबानी

(d) निर्मला सीतारमण

उतर- निर्मला सीतारमण

Q10. निम्नलिखित में से कौन दुनिया का सबसे महंगा शहर है?

(a) न्यूयॉर्क

(b) सिंगापुर

(c) पेरिस

(d)टेल अवीव

 उतर- टेल अवीव

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें