Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 29 दिसंबर 2021

DSSSB Exam Calendar 2022 : डीएसएसएसबी भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी, देखें कब निकलेंगी क्लर्क समेत तमाम भर्तियां और कब होंगे एग्जाम



 DSSSB Exam Calendar 2022 : डीएसएसएसबी भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी, देखें कब निकलेंगी क्लर्क समेत तमाम भर्तियां और कब होंगे एग्जाम

DSSSB Exam Calendar 2022: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ( डीएसएसएसबी ) ने वर्ष 2022 की भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। कैलेंडर में वर्ष 2022 में निकलने वाली भर्तियों के नोटिफिकेशन और उनकी परीक्षाओं की तिथियां जारी की गई हैं। दिल्ली सरकार में नौकरी तलाश रहे युवा कैलेंडर में देख सकते हैं कि वर्ष 2022 में कौन-कौन सी भर्ती किस विभाग में कब निकलने वाली है और उसकी टियर-1 की परीक्षा कब होगी। अभ्यर्थी dsssb.delhi.gov.in पर जाकर पूरा एग्जाम कैलेंडर चेक कर सकते हैं। 

कैलंडर में जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर, पीजीटी, टीजीटी, असिस्टेंट टीचर, लीगल असिस्टेंट, सेक्शन ऑफिसर, लैब टेक्निशियन, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, एलडीसी, स्टेनोग्राफर, ड्राइंग टीचर व वेलफेयर ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्ती परीक्षाओं की तिथियों की जानकारी दी गई है। हालांकि अभी इन भर्ती परीक्षाओं में वैकेंसी की संख्या जारी नहीं की गई है।

कैलेंडर के मुताबिक एलडीसी (कक्षा 12वीं), स्टेनोग्राफर ग्रेड थ्री, जूनियर  असिस्टेंट ग्रेड 4, स्टेनो टाइपिस्ट, एलडीसी, स्टेनो ग्रेड 2, जूनियर स्टेनो, जूनियर असिस्टेंट भर्ती का नोटिफिकेशन 1 मार्च से 10 मार्च 2022 के बीच जारी होगा और इसकी टियर 1 परीक्षा 1 मई 2022 से 31 मई 2022 के बीच कराई जाएगी। 





एलडीसी (कक्षा 10वीं), सेक्रेटरी पीए, जूनियर स्टेनो, स्टेनो (हिंदी, इंग्लिश), जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, फील्ड क्लर्क के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन  1 मार्च से 10 मार्च 2022 के बीच जारी होगा और इसकी टियर 1 परीक्षा 1 मई 2022 से 31 मई 2022 के बीच कराई जाएगी। 

होम गार्ड में स्टोर कीपर, स्टोर सुपरवाइजर भर्ती का नोटिफिकेशन 1 अप्रैल से 10 अप्रैल 2022 के बीच जारी होगा और परीक्षा 1 जून 2022 से 30 जून 2022 के बीच होगी। वहीं हेड क्लर्क, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, डास (ग्रेड 2) भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन 1 जून से 10 जून के बीच जारी होगा और इसकी टियर-1 परीक्षा 1 अगस्त से 31 अगस्त के बीच होगी। 

डीएसएसएसबी पीजीटी भर्ती 2022 फरवरी माह से शुरू होगी और परीक्षा अप्रैल 2022 में होगी। डीएसएसएसबी ने कहा है कि यह सभी तिथियां संभावित है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें